ज्ञानवापी में चौथे दिन शुरू हुआ सर्वे का काम, जानें अब तक हुआ क्या-क्या ?

वाराणसी (संवाद सूत्र)। काशी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में आज सोमवार एएसआई के सर्वे का चौथा दिन है। चौथे दिन के सर्वे के लिए एएसआई टीम ज्ञानवापी में सर्वे करने में जुटी है।हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि सर्वे में अंजुमन इंतजामिया कमेटी भी सहयोग कर रही है।आज के एएसआई सर्वे में पूरा फोकस गुंबद पर है। इसके लिए आज कानपुर से दो एक्सपर्ट टीम में शामिल हुए हैं।जीपीआर एक्सपर्ट आज मार्किंग करेंगे कि जीपीआर कहां इंस्टॉल होना है।कल जब गुंबद का सीढ़ी का ताला खोला गया तो सारी चाबी एएसआई के पास है।

 

रविवार को तीनों गुम्बदों का हुआ था सर्वे

बता दें कि रविवार को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे का काम सुबह आठ बजे से पांच बजे तक चला था। रविवार को हुए सर्वे में तीनों गुम्बदों का सर्वे किया गया। वहीं इससे पहले शनिवार को सर्वेक्षण के लिए डीजीपीएस समेत कई मशीनों का इस्तेमाल किया गया था। ज्ञानवापी मस्जिद का रख रखाव की जिम्मेदारी संभाल रहे अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव सैयद मोहम्मद यासीन के मुताबिक सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद मुस्लिम पक्ष दूसरे दिन के सर्वे में शामिल हुआ था।

 

पहले दिन किया था मुस्लिम पक्ष ने सर्वे का बहिष्कार

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के एएसआई सर्वेक्षण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इससे पहले हाईकोर्ट ने भी इसी मांग को लेकर मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद शुक्रवार को परिसर में सर्वे की कार्यवाही शुरू की गई थी। सर्वे के पहले दिन मुस्लिम पक्ष ने सर्वे का बहिष्कार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *