बूटा की बैठक में नये शिक्षकों का हुआ स्वागत

झांसी। बुधवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (बूटा) की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें विश्वविद्यालय में नवनियुक्त शिक्षकों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर आरके सैनी द्वारा की गई। प्रोफेसर सैनी के द्वारा सभी शिक्षकों को आपसी सामंजस्य से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया जिससे विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने और शिक्षकों से संबंधित समस्याओं को यथाशीघ्र ठीक किए जाने के बारे में अपने विचार व्यक्त किया।

अध्यक्ष महोदय ने सभी को अवगत कराया कि यह बूटा ही पंजीकृत है जिसका रजिस्ट्रेशन सोसायटी रजिस्टार के साथ है एवं मान्यता प्राप्त है और कोई अन्य बूटा इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर में अस्तित्व में नहीं है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो एसपी सिंह ने सभी नए शिक्षकों का स्वागत करते हुए उन्हें इस बदलते हुए विश्वविद्यालय में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया एवं अपने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 25 वर्षों के सेवा काल में विभिन्न अनुभवों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आज विश्वविद्यालय पिछले कई वर्षों के naac बी ग्रेड से निकलकर नए युग में नेट ए प्लस ग्रेड और meru के अंतर्गत आ चुका है। अतः हम सभी लोगों को चाहिए कि एक नई ऊंचाई तक इस पूरे विश्वविद्यालय को ले जाएं।

 

कार्यक्रम में लाइब्रेरी साइंस विभाग की डॉक्टर रितु सिंह, डॉक्टर ज्योति गुप्ता, डॉक्टर निधि श्रीवास्तव, डॉक्टर विनोद कुमार इकोनॉमिक्स विभाग के डॉक्टर शंभू नाथ सिंह, खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान के डॉक्टर अश्विनी कुमार भूगर्भ विज्ञान की डॉक्टर प्रतिज्ञा पाठक, डॉक्टर दीपक कुमार, डॉक्टर चेतन जोशी हिंदी विभाग के डॉक्टर राजेश कुमार का साल और श्रीफल देकर स्वागत किया गया।
शिक्षकों के द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम का संचालन बूटा के महासचिव प्रो डीके भट्ट के द्वारा किया गया।

शिक्षकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों से वार्ता की जाएगी एवं समय-समय पर आने वाली समस्याओं को एकजुट होकर साधने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रोफेसर अपर्णा राज प्रोफेसर सौरभ श्रीवास्तव प्रोफेसर प्रतीक अग्रवाल प्रोफेसर म सिंह प्रोफेसर मुन्ना तिवारी प्रोफेसर देवेश निगम डॉ अतुल गोयल डॉ शिप्रा सक्सेना डॉ श्रीहरि त्रिपाठी सहित सभी शिक्षक सम्मिलित हुए सभा बूटा की बैठक में आए हुए सभी शिक्षकों को धन्यवाद प्रो एम एम सिंह द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *