“अयोध्या” “श्री राम” के “विराजने” से पहले जिले में 9 दिन तक “मंदिरों” में होंगे “कार्यक्रम”

अयोध्या (चंद्रिका दीक्षित)। आगामी 22 जनवरी को धर्म नगरी अयोध्या में अपनी जगह पर स्थापित होने जा रहे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के कार्यक्रम को उत्सव पूर्वक मनाए जाने की फतेहपुर जिले में तैयारी है।मकर संक्रांति 14 जनवरी से 22 जनवरी तक आध्यात्मिक स्थलों/मंदिरों में भजन-कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाने की तैयारी यहां भी जोर-शोर से शुरू हो गई है।* कार्यक्रम भव्य एवं दिव्य तरीके से हों इसके लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की जाएगी।जिला स्तर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक,तहसील स्तर पर एसडीएम तथा विकास खंड स्तर पर खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम संयोजन समिति गठित की गई है।

 

मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन,दीपदान,राम कथा प्रवचन,रामचरित मानस का पाठ,राम मंदिर रथ एवं कलश यात्राओं के भी आयोजन के निर्देश शासन ने दिए हैं।* जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समारोह पूर्वक मनाए जाने वाले 9 दिवसीय कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार करने को कहा है।
शासन से मिले निर्देश के बाद जिला प्रशासन व्यवस्थाओं को करने में जुट गया है। आगामी 14जनवरी मकर संक्रांति से 9दिन तक राम मंदिरों,हनुमान मंदिरों एवं वाल्मीकि मंदिरों में पूरे जिले में उत्सव पूर्ण ढंग से भजन कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्श,सामाजिक मूल्यों,मानवीय मूल्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। आम लोगों को इन कार्यक्रमों से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

 

नगर निकायों में भी नगर संकीर्तन के आयोजन किए जाएंगे।जिन मंदिरों एवं आध्यात्मिक स्थलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है उनका चयन कार्यक्रम से पूर्व किया जाएगा।कार्यक्रमों के लिए कलाकारों का चयन संस्कृति एवं सूचना विभाग में पंजीकृत कलाकारों का किया जाएगा।शासन की मंशा के अनुरूप कार्यक्रम का सफल आयोजन हो इसके लिए मॉनिटरिंग के हेतु नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे।

कार्यक्रम हेतु महिला मंगल दल,युवा मंगल दल,आशा बहुएं,एएनएम,आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां एवं ग्राम पंचायत सहायक भी सहयोग करेंगे।* मंदिरों का चयन कर उसकी सूची एवं नोडल अधिकारियों का पूरा विवरण संस्कृति विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। *जिन वाल्मीकि मंदिरों,श्री राम मंदिरों एवं हनुमान मंदिरों का चयन किया जाएगा उनका नाम,पता,प्रबंधक का नाम एवं विवरण,जीपीएस लोकेशन पोर्टल में अपलोड की जानी है।

 

कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा, साफसफाई, साउंड, प्रकाश, बैठने की व्यवस्था, पीने का पानी आदि की व्यवस्थाएं निर्धारित कार्यक्रम से पहले करने को कहा गया है। होने वाले कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार प्रसार सहित व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी सी.इंदुमती ने भव्य एवं दिव्य ढंग से आयोजन के निर्देश दिए हैं। कुल मिलाकर जिले में 9 दिन तक मंदिरों में भजन,कीर्तन, रामायण पाठ के साथ जय श्री राम के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *