भारतीय कला की विविधता को दर्शाती प्रदर्शनी क्रिएटिव वेव प्रदर्शनी का उद्घाटन

नई दिल्ली/झांसी। मणिकर्णिका आर्ट गैलरी द्वारा दिल्ली की आर्टिजन गैलरी में एक समूह कला प्रदर्शनी ‘क्रिएटिव वेव’ का आयोजन 18 से 20 मार्च तक किया गया है। इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, आसाम, गुजरात आदि के कलाकारों की पेंटिंग्स व शिल्प प्रदर्शित किए जाएंगे। मणिकर्णिका आर्ट गैलरी झांसी, उप्र में स्थित है जिसने पिछले कुछ समय में अनेक ऑन लाइन प्रदर्शनियों के साथ ही ऑफ लाइन प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया है। इसके अलावा कला संवाद व कला शिविरों का आयोजन किया है तथा बच्चों के लिए भी कला आयोजन किए हैं।

इस प्रदर्शनी में वरिष्ठ कलाकार चन्द्र शेखर काले, मनोज पवार, सुनीता लाम्बा, वेद प्रकाश भारद्वाज, अंजलि प्रभाकर, अर्जुन एकनाथ दलवी, आशीष मोहन,बोधराज बलधोत्रा, डॉ अमृत कपूर, ध्रुव सेहता, डॉ प्रवीण सुल्ताना, गौरी शंकर, जस्प्रीत मोहन सिंग, किशन सोनी, मृनल कुमार देव शर्मा, पलक जैन, अंजलि प्रभाकर, प्रीति अग्रवाल, रामेंद्र कुमार खरे, रेखा गुप्ता, रुद्रायान दत्ता, शरद एन हुददर, सुमन गुप्ता, डॉ भारती परमार,सांतनु घोष,बिजया शर्मा,संभव कक्कड़,ध्रुव सहता, अंगी पारेख, सहित करीब 80 कलाकारों के काम शामिल हैं।


प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ कला आलोचक व कवि प्रयाग शुक्ल और आईसीसीआर के प्रोग्राम डायरेक्टर अमित साहनी माथुर ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कलाकार एमके पुरी, ललित कला अकादमी के गढ़ी केंद्र की प्रभारी डॉ. गायत्री माथुर, कलाकार सीएस काले, सुनीता लाम्बा आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।


इस प्रदर्शनी में समकालीन कला में सक्रिय विभिन्न पीढ़ी के कलाकार शामिल हैं। प्रत्येक कलाकार ने अपनी पेंटिंग्स व शिल्पों में जीवन के विभिन्न पक्षों को व्यक्त किया है। किसी कलाकार ने जीवन में निजी व सामाजिक जीवन में प्रेम और सहअस्तित्व की भावना को पेंट किया है तो कुछ कलाकारों ने प्राकृतिक सौंदर्य को अभिव्यक्त किया है। यह प्रदर्शनी समकालीन रचनात्मक लहर की प्रतिनिधि प्रदर्शनी कही जा सकती है। मणिकार्निका आर्ट गैलरी की निदेशक एवं वरिष्ठ चित्रकार कामिनी बघेल ने कलाकृतियों के चयन में इस बात का ध्यान रखा है कि उनमें रचनात्मकता के साथ कलाकार की विशेषता भी हो। वह कहती हैं कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से मेरी कोशिश रही है कि स्थापित वरिष्ठ कलाकारों के साथ ही युवा कलाकारों को भी एक मंच प्रदान किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *