जब खास नहीं सुरक्षित तो आम का तो भगवान ही मालिक

मंडलायुक्त व जिलाधिकारी के आदेश पर हटाया कब्जा, दबंग ने खम्भे उखाड़ कर पुनः जमाया कब्जा

झांसी। अवैध कब्जे के सम्बन्ध में प्रदेश के मुख्यमंत्री के सख्त आदेशों के बाद भी दबंग भूमाफियाओं के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका प्रमाण थाना रक्सा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम डगरवाहा में देखने को मिला । जहां मंडलायुक्त को दिए प्रार्थनापत्र को जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान में लिए जाने पर तीन दिन पूर्व उपजिलाधिकारी द्वारा राजस्व विभाग की टीम ने अवैध कब्जा हटवाया था। लेकिन विगत दिवस उक्त दबंग राजेंद्र सिंह पुत्र नेतराम निवासी मसीहा गंज सीपरी बाजार ने अपने अज्ञात साथियों के साथ मौके पर जाकर शिकायतकर्ता की भूमि पर राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में गाड़े गए खम्भे उखाड़ कर फेंक दिए, शिकायतकर्ता के पुत्र ने विरोध किया तो गाली गलोज कर जान से मारने की धमकी दी गई।

उल्लेखनीय है कि अवैध कब्जे की शिकायत करने वाले आम व्यक्ति नहीं वरिष्ठ अधिवक्ता / पुनर्वास समिति अध्यक्ष/भाजपा के पूर्व प्रान्तीय परिषद सदस्य , पूर्व डायरेक्टर जिला सहकारी बैंक व भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रहे खेमराज सिंह नरवरिया हैं ।जिनका कहना है कि विगत कई वर्षों में लगातार शिकायतों के बाद आखिरकार मंडलायुक्त व जिलाधिकारी के संज्ञान में लिए जाने पर सरकारी पुनर्वास भूमि पर राजस्व विभाग द्वारा अवैध कब्जे को हटवाकर उनकी पुत्रवधू के नाम पट्टे की जमीन पर खम्भे गड़वाए गये थे ,जिन्हें उक्त दबंग ने अपने अज्ञात साथियों के साथ जेसीबी से जबरन उखाड़ कर फेंक दिया और पुनः सरकारी पट्टे वाली भूमि पर कब्जा कर लिया। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में रात्रि में ही थाना रक्सा पुलिस को शिकायती पत्र दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।सवाल यह उठता है कि जब भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता व दूसरों को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता की भूमि की सुरक्षा ही सम्भव नहीं हो रही है तो आम जनमानस की सुनवाई कैसे हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *