एनआईआरएफ़ रैंकिंग में लगातार तीसरी बार स्थान बनाने पर डॉ पीयूष भारद्वाज को कुलपति ने किया सम्मानित

झाँसी- 23 जून 2023- एनआईआरएफ़ रैंकिंग में लगातार तीसरी बार स्थान बनाने पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पीयूष भारद्वाज को कुलपति प्रो मुकेश पांडेय द्वारा सम्मानित करते हुए एनआईआरएफ़ से प्राप्त सम्मान पत्र भेंट किया गया। कुलपति प्रो पांडेय ने कहा कि प्रत्येक विभाग इसी तरह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें तो बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों में शामिल किया जा सकता है। इस अवसर पर निदेशक आईक्यआईसी प्रो सुनील काबिया ने बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश का एकमात्र विश्वविद्यालय है, जिसने देश भर के संस्थानों में से प्रथम सौ में अपना स्थान सुनिश्चित किया है।

 

विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनय कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर ने भी संपूर्ण फार्मेसी विभाग को इस उपलब्धि की बधाई दी। इस अवसर पर विभागीय शिक्षकों में डॉ शोभित सिंह, डॉ गिरीश चन्द्र सोनी, डॉ रघुवीर इरछैया, डॉ सुनील कुमार निरंजन, डॉ रामजी स्वर्णकार, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ नन्द लाल सिंह, डॉ भावना शर्मा, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ ऋषिकेश गुप्ता, डॉ देवेन्द्र सिंह, डॉ शशि आलोक, डॉ आलोक माहौर, डॉ प्रेम प्रकाश सिंह, डॉ रामनारायण प्रजापति, डॉ रिजवाना खान आदि शिक्षक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *