405 तालाबों पर रोपे जाएंगे 60 लाख से अधिक पौधे

मऊरानीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ होगा वृक्षारोपण

झाँसी : जनपद में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में पौधारोपण के निर्धारित लक्ष्य 60 लाख 5 हजार 868 के दृष्टिगत अपेक्षित कार्यवाही पर विचार-विमर्श तथा विभागीय समन्वय के लिए जिलाधिकारी आंद्रा वामसी की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं।

उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के लिए भूमि का चयन, अग्रिम मृदा कार्य, अच्छी गुणवत्ता के पौधों की पर्याप्त उपलब्धता आदि अभी से कर लिया जाये। जिलाधिकारी ने जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण के लिए कार्य योजना को अन्तिम रूप दिया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि विकास खंड बबीना में कनेरा नदी का जीर्णोद्धार एवं पुनर्जीवन के लिए नदी के दोनों किनारों पर वृहद वृक्षारोपण किया जाए। सभी गोवंश आश्रय स्थल में भी वृक्ष लगाए जाएं तथा जिलों की कार्य योजना में इसे सम्मिलित किया जाए। मनरेगा के माध्यम से 405 जीर्णोद्धार एवं नए तालाबों के आसपास भी वृहद वृक्षारोपण किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने विकास खंड गुरसराय में भदरवास नहर के किनारे वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए।

वृक्षारोपण ऐसी जगह हो जहां वृक्ष सुरक्षित व जीवित रहें

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विभागीय लक्ष्य के लिए ऐसी साइडों का चयन किया जाए, जहां अधिक से अधिक वृक्ष सुरक्षित व जीवित रहें। विगत वर्षों में यदि कहीं पर किसी प्रकार की कोई समस्या आई हो तो अभी समाधान कर लिया जाए ताकि इस वर्ष वृक्षारोपण अच्छी तरह से हो सके। उन्होंने स्थलों की जियो टैगिंग, फोटोग्राफी तथा जनपदों में अंर्तविभागीय समन्वय के लिए डीएफओ कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के भी निर्देश दिये।

उन्होंने वृक्षारोपण के लिए पौधों की डिमाण्ड 15 जून तक डीएफओ को उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में डीडीओ सुनील कुमार, डीसी मनरेगा राम औतार सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सुनील कुमार, डीपीआरओ जेआर गौतम, वन निरीक्षक अमित शर्मा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इन विभाग के लिए हुआ लक्ष्य निर्धारित

डीएफओ विष्णु कांत मिश्रा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में जनपद में 60 लाख से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसे विभिन्न विभागों को विभागवार लक्ष्य आवंटित कर दिए गए हैं। वन विभाग लगभग 21 लाख, ग्राम्य विकास 20 लाख से अधिक, कृषि विभाग लगभग 04 लाख, उद्यान विभाग 02.50 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है। जुलाई के प्रथम सप्ताह में वृहद कार्यक्रम के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली जाएंगी। जनपद में कुल 28 पौधशाला हैं। इनमें फलदार वृक्ष, इमारती व अन्य विविध वृक्षों सहित शोभाकार वृक्ष पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *