गीतकार इन्दीवर की फोटो का अनावरण एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों का किया सम्मान

झांसी।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बुन्देलखण्ड के बरुआसागर में जन्मे क्रांतिकारी कवि व गीतकार इन्दीवर (मूल नाम श्याम लाल राय) की फोटो का अनावरण तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के वंशजों का सम्मान राजकीय संग्रहालय में भव्यता से किया गया।

क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई झांसी, राजकीय संग्रहालय झांसी उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग, बुंदेलखंड इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व शोध समिति, बुंदेलखंड कला संस्कृति समिति, इण्टैक झांसी चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि विधायक पं रवि शर्मा ने कहा कि इन्दीवर जी को वह ख्याति मिलना चाहिए जो झांसी के उनके समतुल्य विभूतियों को मिली है। इसके लिए यह कार्यक्रम एक अच्छी शुरुआत है। अतिथियों का स्वागत इन्दीवर के परिजन आनंद राय, रामेश्वर राय, अजीत राय, सुदर्शन शिवहरे ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ एस के दुबे, वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली, वीरेंद्र राय, डॉ प्रदीप तिवारी, डॉ मनोज कुमार यादव उपस्थित रहे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं सूर्य प्रताप दुबे, भैरौ प्रसाद राय, पं बाबूलाल दुबे, बाबू कालिका प्रसाद अग्रवाल के वंशजों को शॉल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ मनमोहन ने किया। राजकीय संग्रहालय की बीथिका प्रभारी डॉ उमा पाराशर ने आभार व्यक्त किया। इन्दीवर के गीतों की बांसुरी वादन के द्वारा लतीफ मोहम्मद व डॉ प्रमोद दीक्षित ने मनमोहक प्रस्तुति दी जिस पर सभी मंत्रमुग्ध हुए। इस अवसर पर चतुर्भुज राय, पार्षद उमा शंकर राय, श्रीमती लक्ष्मी राय, बालकृष्ण राय, भरत राय, कमलेश राय, कामिनी बघेल, प्रगति शर्मा, दीपशिखा शर्मा, सोम तिवारी, अखिलेश दुबे, गिरिजा शंकर राय समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *