पीएचडी की मानद उपाधि से विभूषित हुये समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले मनीषी

उप्र से आमोदकांत को मिली मानद उपाधि

दिल्ली। वर्ल्ड रिसर्चर्स समिट- 2022 के अंतर्गत थियेफेनी यूनिवर्सिटी, हैटी द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय समिट एवं डॉक्टोरल एवार्ड सम्मेलन का आयोजन इंडिया हैबिटेट सेंटर दिल्ली में आयोजित किया गया। इस अवार्ड सेरेमनी में अतिथि के रूप में डिप्लोमैट (बुरकीनो फ़ॉसो) कौलीबैली डी. हर्वे, आयरन मैन आफ इंडिया जनरल विक्रम देव डोगरा , द कश्मीर फाईल्स सिनेमा के प्रोड्यूसर डॉ. अभिषेक अग्रवाल, शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय राना, मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफ़ेयर्स, भारत सरकार से डॉ.लता सुरेश, चेयरमैन एम.एस.एम.ई श्री इंद्रजीत घोष, मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स इंदौर के समूह निदेशक डॉ पुनीत कुमार द्विवेदी, कैडिला फ़ार्मा कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ. प्रमोद कुमार राजपूत, जॉमिया हमदर्द यूनिवर्सिटी की निदेशक डॉ. बबिता कटारिया, एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया डॉ. प्रियल आनंद, एवं डॉ. ज्योत्सना पंडित आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले एवार्डीज को डॉकटोरेट की उपाधि दी गई जिनमें डॉ. आमोद कांत मिश्रा (पत्रकारिता) ,डॉ. अर्पिता पटेल ( पत्रकारिता) डॉ. राणा प्रताप यादव (ट्रेडिशनल मेडिसीन) , डॉ. महिमा यादव (एजुकेशन) , डॉ. प्रतीक संचेती (बिज़नेस मैनेजमेंट) , डॉ. समीर ओदक (बिज़नेस मैनेजमेंट) , डॉ. निखिल कुमार सिंह (फ़ार्मास्यूटिकल्स साईंस), डॉ. अजय सिंह ठाकुर (हेल्थ साइंस) , डॉ. रविकान्त तिवारी (इंफारमेशन टेक्नोलॉजी) आदि के नाम प्रमुख है।


कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीरू जोशी ने किया उद्धाटन सत्र में स्वागत भाषण सी.डब्लू. एस. आई. आर के निदेशक डॉ. अभिषेक पांडेय ने दिया। डॉक्टोरल एवार्ड सेरेमनी की जानकारी थियोफेनी यूनिवर्सिटी एशिया एडमिशन हेड साजिया शोजाई ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *