बुन्देलखण्ड का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों और उनके कोचों को किया गया सम्मानित

झांसी। राहत वेलफेयर सोसायटी द्वारा पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य में रेलवे स्टेशन, झांसी पर इण्डो नेपाल इण्टरनेशनल चेम्पियनशिप खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर भारत और बुन्देलखण्ड का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों और उनके कोच को शॉल और माला पहना कर सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया गया।

100 मीटर दौड़ में अण्डर 19 में कार्तिक सोनी, अण्डर 21 में ओबेस हुसैन और अण्डर 17 में मेहराज खान ने सिल्वर मेडल जीता तथा पावर लिफिंटग मे अण्डर 21 में आर्दश साहू ने गोल्ड मेडल जीत कर बुन्देलखण्ड का नाम रोशन किया। इन खिलाड़ियों के साथ इनके कोच दीपक कुमार वर्मा को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि कार्तिक सोनी, मेहराज खान, ओबेस हुसैन और आर्दश साहू तालबेहट और आस-पास के गांव के रहने वाले कोई बहुत सम्पन्न परिवार से संबंधित नहीं हैं, सभी गरीब और मध्यम वर्ग परिवार से संबंध रखते हैं फिर भी अपनी महनत के दम पर इन्होंने नेपाल में भारत का नाम रोशन किया।

 

इन खिलाड़ियों को अगर और अधिक सुविधाएं, प्रेक्टिस करने के लिए अच्छे मैदान, अच्छी डाईट और उचित प्रशिक्षण मिले तो ये ओलम्पिक में भी अच्छा प्रर्दशन कर सकते हैं। सरकार को इन खिलाड़ियों की ओर ध्यान और इन्हें सहयोग प्रदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे इन खिलाड़ियों को यथासंभव सहायता करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस मौके पर समाजसेवी अफज़ाल खान, सोसायटी के अध्यक्ष हाजी सईद खान, प्रबन्धक मज़हर अली, कोषाध्यक्ष अनिल रिछारिया, विनोद जैन, आसिफ खान, डा. उबैदुल रजा, सुनील कुमार अतरौलिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *