ग्वालियर रोड पर ओवरब्रिज का सदर विधायक ने किया निरीक्षण
रेलवे ने कहा ओवरब्रिज की एक लाइन 02 अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जायेगी
झांसी। झांसी-कानपुर मार्ग पर जब से रेलवे डबल ट्रैक बना है तब से 24 घंटे में कम से कम 80 बार रेलवे क्रासिंग गेट बंद होता है। इस रेलवे ट्रैक से प्रतिदिन 50 से अधिक सवारी व 40 से अधिक मालगाड़ी गुजरती हैं, जिससे क्रॉसिंग बंद होने से आये दिन जाम की स्थिति बनती थी। ग्वालियर रोड पर ओवरब्रिज की मांग को दृष्टिगत रखते हुए आज लगभग 994 मीटर लंबा निर्माणाधीन उपरिगामी सेतु का कार्य प्रगति पर है।
ओवरब्रिज के निर्माण में देरी होने के कारण एवं लोगों को आवागमन में हो रही समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए आज सदर विधायक रवि शर्मा ने सेतु निगम एवं रेलवे के अधिकारियों के साथ ग्वालियर रोड ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। नगर विधायक ने अधिकारियों के साथ ओवरब्रिज के निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता को परखा। मौके पर उपस्थित सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक मुकेश कुमार एवं रेलवे के अवर अभियन्ता (सिविल) दीपक मीणा ने नगर विधायक को आश्वासन दिया कि ओवरब्रिज की एक लाइन 02 अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जायेगी, जिससे लोगों को हो रही परेशानी से राहत मिलेगी। विधायक रवि शर्मा ने कहा कि यह रेलवे ओवरब्रिज झांसी व आसपास के जिलों के लोगों के लिए बड़ी सौगात है। अब लोगों को अधिक देर तक रेलवे गेट खुलने का इंतजार नहीं करना पडेगा। झांसी के इस ब्रिज से दतिया, ग्वालियर, दिल्ली की ओर आवागमन करने वाले लोगों को लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर नगर विधायक के साथ सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक मुकेश कुमार, लेखाधिकारी गजेन्द्र सिंह, सहायक अभियन्ता (सिविल) जीतेन्द्र राम, रेलवे के अवर अभियन्ता (सिविल) दीपक मीणा एवं अन्य कर्मचारियों सहित गोकुल दुबे, डॉ0 अभिषेक गोस्वामी, सर्वेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।