किसानों ने समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सीडीओ को सौंपा

झांसी। किसान कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर जनपद की तहसील मऊरानीपुर प्रांगण में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर जंगी प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में मांग की कि इस वर्ष असमय बारिश के चलते जनपद के ग्रामीण अंचलों में किसानों की खरीफ की संपूर्ण फसल नष्ट हो गई है। तत्काल इसका सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाया जाये।

किसानों ने जंगी प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी को सौंपते हुए किसानों ने मांग की और बताया कि बुंदेलखंड में झांसी जनपद लगभग 5 वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं व सरकार की गलत नीतियों के चलते यहां का किसान बर्बाद है, कर्जदार हो गया, उपज अच्छी ना होने के कारण यहां का किसान कर्ज चुका पाने की हैसियत में नहीं है, कर्ज बढ़ता जा रहा है, आमदनी घटती जा रही है, किसान इसी जद्दोजहद में आत्महत्या को मजबूर हैं। यहां का किसान रात-दिन अपने खेतों में हाड़-तोड़ मेहनत करके अन्ना जानवरों से अपनी उपज को बचता-बचाता हुआ रात दिन अपने खेतों की रखवाली कर रहा है। जान जोखिम में डाल रहा है। फिर भी अपनी उपज नहीं बचा पा रहा है। जैसे तैसे थोड़ी बहुत उपज होती भी है तो उसे अन्ना जानवर बर्बाद कर दे रहे हैं। अतः ज्ञापन के माध्यम से हम सब किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द हमारे जनपद का सर्वे कराकर नष्ट हुई फसल का मुआवजा दिलाया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *