श्रेष्ठ नागरिकों का निर्माण करने में शिक्षक की अहम भूमिका: कुलपति

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य लिए सम्मानित किये गये शिक्षक

झांसी। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रत्येक 75 जिले से 75 शिक्षकों का चयन कर उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया था। इसी क्रम में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह 2021 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे वी वैशमपायन ने कहा कि ये हर्ष का विषय है कि शासन द्वारा इस प्रकार का कार्यक्रम तय किया गया। उन्होंने सम्मानित शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि एक शिक्षक के लिए छात्र के द्वारा दिया गया सम्मान ही सर्वोपरि है। श्रेष्ठ नागरिकों का निर्माण करने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है।

कुलपति ने कहा कि शिक्षक दिवस आत्मानिरीक्षण का दिन भी है। जो सम्मान छात्रों एवं समाज द्वारा शिक्षकों को दिया जाता है क्या हम उन मानकों के अनुरूप अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं? क्या हमारा समाज और राष्ट्र के प्रति आचरण और व्यवहार गरिमापूर्ण है? आशा है इन प्रश्नों के उत्तर सकारात्मक होंगे। उन्होंने कहा कि कई सारे शहरों की पहचान वहां के शिक्षा संस्थानों के कारण है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रत्येक शिक्षक को लक्ष्य लेकर झांसी जिले को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाने के लिए संकल्पित होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कहा वे बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन के सहयोग के लिए सदैव तैयार है। ऐसा सामंजस्य कम ही देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक बिना किसी संकोच और भेदभाव के छात्रों के सांस्कृतिक व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एवं उससे संबंधित महाविद्यालयों से 75 शिक्षकों को अतिथियों द्वारा अंग वस्त्र, पुष्प एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षकों के चयन के लिए बनी समिति के नोडल अधिकारियों डा. बी.बी. त्रिपाठी, डा. बाबूलाल तिवारी एवं डा. डी.के. भट्ट को भी सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत कुलसचिव बुंदेलखंड विश्वविद्यालय नारायण प्रसाद एवं आभार उच्च शिक्षा अधिकारी डा. राजेश प्रकाश द्वारा व्यक्त गया। संचालन डा. मुन्ना तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *