शिक्षक देश के भविष्य और युवाओ के जीवन का निर्माण करते हैं: डॉ. संदीप सरावगी

उ प्र प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में मनाया गया समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी का जन्मदिवस

झांसी। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति संस्थापक डॉक्टर संदीप सरावगी का जन्मदिवस मनाया गया। सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष/जिला अध्यक्ष नितिन चौरसिया एवं  शिक्षकों ने डॉक्टर संदीप सरावगी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके पश्चात उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व शिक्षकों की उपस्थित में केक काटा गया। शिक्षकों ने डॉ. संदीप को पुष्प माला पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया ने कहा कि डॉक्टर संदीप सरावगी द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की चर्चा संपूर्ण भारत में हो रही है। सामाजिक समरता के प्रतीक बन चुके समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी का यहां उपस्थित होकर हम सभी के बीच अपना जन्मदिन मनाना सौभाग्य की बात है। इसके पश्चात डॉक्टर संदीप सरावगी ने कहा कि दुनिया में हर व्यक्ति की सफलता के पीछे किसी न किसी रूप में उसके शिक्षक का योगदान जरूर होता है, एक शिक्षक हमें शैक्षणिक दृष्टि से तो बेहतर बनाता ही है। इसके साथ ही एक शिक्षक हमारे भीतर के सभी गुणों को भी निखारता है।

किसी भी व्यक्ति की सफलता के पीछे उसके माता-पिता के बाद शिक्षक का ही नाम आता है. प्रत्येक व्यक्ति को अपने शिक्षक का सच्चे मन से सम्मान करना चाहिए। मैं शिक्षकों के लिए तन, मन, धन से सदैव तत्पर रहूंगा। अगर जीवन में किसी शिक्षक के काम आ संकू तो ये मेरा सौभाग्य होगा।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ झांसी से पंकज तिवारी, कमलेश अहिरवार, करन सिंह अहिरवार, अशोक अहिरवार, अजय कुशवाहा, सचिन, अभिषेक खरे, रमन खरे, अनुपमा अग्रवाल, अर्चना चौरसिया, शाश्वत चौरसिया, अनुपमा रावत, मनोज विश्वकर्मा, प्रदीप चौरसिया, अमित स्वर्णकार, रामकिशोर यादव, अरविंद शर्मा, अभय सक्सेना, सत्य प्रकाश मिश्रा, शशीकांत खरे, हरीश अग्रवाल, रोहित यादव, राघवेंद्र मिश्रा, धरम वीर पाल, धर्मदास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *