नगर पालिका अध्यक्ष दिलाशा सौरभ तिवारी के खिलाफ लामबंद हुये सभासद

विकास कार्यो मे गड़बड़झाले का आरोप लगाते हुए बजट बैठक को किया अस्वीकार

महोबा (आलोक शर्मा)। नगर पालिका परिषद महोबा की पालिकाध्यक्षा दिलाशा सौरभ तिवारी द्वारा बुधवार के रोज बुलाई गयी बजट बैठक मे उपस्थित सभासदो द्वारा जमकर हंगामा काटा और बजट बैठक को अस्वीकार कर दिया है।

बैठक मे सभासदो ने गत वर्ष चंदेल कालीन मदन सागर के मध्य स्थित खखरामठ के लिए फाइवर से बनाया एप्रोज पुल मे हुए घोटाले तथा चंदेल कालीन मदन सागर, कीरत सागर मे फैले कचड़े को निकालने बावत नगर पालिका परिषद द्वारा लाखो की कीमत की खरीदी गयी कचड़ा मशीन और डोर टू डोर कचड़ा उठाये जानंे आदि विकास कार्यो की विस्तृत जानकारी मांगे जाने पर पालिकाध्यक्षा द्वारा उपस्थित सभासदो के समक्ष ब्यौरा उपस्थित न कर पाने से नाराज सभासदो ने आगामी विकास कार्यो के लिए बुलाई गयी बजट बैठक को अस्वीकृत किये जाने की मुहार लगाई है। हालाकि नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा दिलाशा सौरभ तिवारी द्वारा आयोजित बजट बैठक मे मात्र 7 सभासद उनके पक्ष मे खड़े नजर आये वही दूसरी ओर 16 सभासदो ने बजट बैठक को अस्वीकृत किया है। 2 सभासद बैठक मे अनुपस्थित रहे है।

बजट बैठक मे सभासदो ने नगर पालिका परिषद की चैयरमैन दिलाशा सौरभ तिवारी पर खुलकर विकास कार्यो मे किये गये गड़बड़झालंे के आरोप लगाये है। सभासदो ने एक स्वर से कहा कि चंदेल कालीन सरोबरो से कचड़ा निकालने वाली मशीन मे लाखो रूपयो की कमीशनखोरी की गयी है। उक्त कचड़ा मशीन से तालाबो का कचड़ा तो साफ नही हुआ नगर पालिका परिषद का खजाना मशीन की खरीद फरोख्त मे अवश्य साफ हो गया है।

सभासद ख्यालीराम श्रीवास का कहना है कि मदन सागर के मध्य मे स्थित खखरा मठ के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा बनाये गये पहुॅच मार्ग मे लाखो का घोटाला किया गया है। सभासद ख्यालीराम का कहना है कि नगर पालिका परिषद द्वारा खखरामठ के लिए बनाये गये फाईवर पहुॅच मार्ग अत्यन्त घटिया था जो एक ही माह मे नष्ट हो गया था और उसका कचड़ा आज भी मदन सागर के स्वच्छ पेयजल को गंदा कर रहा है।

सभासद नरेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि नगर पालिका परिषद की चैयरमैन दिलाशा सौरभ तिवारी ने मिनट बुक मे पास विकास कार्यो को यथास्थान न कराकर अपने चहेतो तथा ठेकेदारो को लाभ पहुॅचाने की नियत से इधर उधर कराये है।

बजट बैठक मे उपस्थित बाबूलाल सेन, ख्यालीराम श्रीवास, बृजकिशोर राठौर, संजय गुप्ता, नरेन्द्र कुशवाहा, संतोष प्रजापति, देवेन्द्र राजपूत, श्रीमति मायादेवी, कृष्णकुमार गोस्वामी, प्रमोद कुमार, मुन्नालाल यादव, श्रीमति संगीता, श्रीमति पूर्णिमा चैरसिया, श्रीमति प्रियंका, श्रीमति सुमनरानी, श्रीमति शाहिन खातून, श्रीमति सावित्री रैक्वार इन सभी सभासदो ने बजट बैठक को अस्वीकृत किया है।

गौरतलब बात तो यह है कि टाउन एरिया के समय से यह पहली ऐतिहासिक बजट बैठक है जिसे सभासदो ने अस्वीकृति की मोहर ठोंकी है। 16 सभासदो द्वारा बजट बैठक को अस्वीकृत किये जाने से नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारो की कार्यप्रणाली पर तमाम अनगिनत अनबूझे प्रश्न खड़े हो गये है। सभासदो का यह भी आरोप है कि नगर पालिका परिषद की चैयरमैन दिलाशा सौरभ तिवारी द्वारा बजट पास कराये बगैर तमाम अपने चहेतो ठेकेदारो के पेमेंट किये गये है, का आरोप लगाते हुए नगर पालिका परिषद के सभासदो ने बजट बैठक को अस्वीकार कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *