वाद-विवाद प्रतियोगिता में खूब बरसे छात्र, बुंदेली से लेकर खड़ी भाषा में हुआ काव्य पाठ

वर्तमान युग कौशल, कला और हुनर का : प्रो सीबी सिंह

झांसी| बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण के अंतर्गत हुंरबाज क्लब द्वारा गांधी सभागार मे “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” पर वाद-विवाद प्रतियोगिता व स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
वाद विवाद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय के पक्ष और विपक्ष पर छात्रों ने अपने विचार रखें।

पक्ष में बोलने वाले छात्रों ने कहा कि भारत में पुरानी शिक्षा नीति से पढ़े लिखे बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही थी। युग परिवर्तन के समय आज जिस प्रकार के कौशल की आवश्यकता है उस प्रकार की शिक्षा छात्रों को नहीं मिल पा रही थी। शिक्षा एवं समाज में उसकी उपयोगिता में काफी अंतर आ गया है। वहीं विपक्ष में बोलने वाले छात्रों ने कहा कि जिस तुरंत गति से राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया गया उससे शिक्षा का पूरा तंत्र चरमरा गया है। कई स्थानों पर बिना तैयारी के ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति आनन-फानन में लागू कर दी गई है। बेहतर होता इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाता। काव्य पाठ में रानी लक्ष्मी बाई, महापुरुषों व भगवान राम एवं मां की ममता जैसे विषयों से सभागार गूंज उठा।


कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर सीबी सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान प्रोफेसर सिंह ने कहा छात्र-छात्राओ को इस तरह की गतिविधियों में अत्यधिक प्रतिभाग करना चाहिए जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि पुनरबाज का उद्देश्य छात्रों में निहित विभिन्न प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। यह कार्यक्रम छात्रों द्वारा छात्रों के लिए है।

कौशल आधारित इस व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम से निश्चित इच्छा लाभान्वित होंगे। वाद विवाद की प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में उमेश शुक्ला, डॉ सत्य कुमार चौधरी व काव्य पाठ के निर्णायक डॉ राघवेंद्र दीक्षित उपस्थित रहे। कार्यक्रम के विजेताओं की घोषणा कार्यक्रम के समापन समारोह में कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय द्वारा की जाएगी।

इस दौरान डॉ शंभू नाथ सिंह, डॉ कौशल त्रिपाठी, डॉ ज्योति मिश्रा, डॉ अभिषेक कुमार, आदर्श सेठ , जया व्यास, खुशबू मिश्रा, सार्थक सोनकिया, अभिषेक यादव, रितिक गुप्ता, पायल जैन समीक्षा द्विवेदी , हर्ष साहू , शिवम पटेल , अभिषेक गुप्ता , अभय प्रताप , आलिया हाशमी , एस जैन, अनिल , अंशिका बोहरे, कनुप्रिया आदि छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *