प्राथमिक विद्यालय पहाड़ी खुर्द में हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

झांसी। लगभग सत्र समापन के बाद विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजन चल रहे है, जिससे बच्चों को विदाई देते समय उनकी प्रतिभा मंचन का अवसर मिल सके। ऐसा ही कार्यक्रम विकास क्षेत्र चिरगांव के प्राइमरी स्कूल पहाड़ी खुर्द में हुआ। प्रधानाध्यापक रेखा पुनीत ने विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम निर्धारित करते हुए उसे भव्यतापूर्वक मनाया। इसमें बच्चों ने सांस्कृतिक और रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।

 

बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष / जिलाध्यक्ष जितेन्द्र दीक्षित ने बच्चों को प्रोत्साहित कर उनके लिए भव्य आयोजन करने के लिए विद्यालय स्टाफ की सराहना की। उन्होंने बाल मंचन को शिक्षाप्रद बताया। विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान जितेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम की सराहा। विद्यालय के शिक्षक सरस नायक ने कहा कि बच्चों की प्रस्तुति में प्रेरणादायक संदेशों का मंचन भावविभोर करने वाला रहा आगे और मेहनत की जाएगी जिससे विद्यालय निपुण बन सके।

 

मुख्य अतिथि में कहा कि परिषदीय विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रम वास्तव में पिछड़े और सुदूर क्षेत्रों के बच्चों को मुख्य धारा में लाकर उनमें प्रतिस्पर्धा और लगन की भावना का विकास करते हैं। साथ ही बच्चों को अनुशासित रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें कैसी भी परिस्थिति हो पढ़ाई बाधित नही हो जिन बच्चो ने अपनी कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल किया उनको सम्मानित किया गया तथा अन्य छात्रों को भी सम्मानित किया।

 

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष प्रा शि संघ अकील अहमद, जिला संगठन मंत्री उमाशंकर शर्मा, बीपीएसएस प्रांतीय उपाध्यक्ष छाया निरंजन, ब्लाक मंत्री बड़ागांव अमित पाराशर, ए आर पी सुधाकर अग्रवाल,रेखा पुनीत, विकास नायक, अनुज शुक्ला, नीतेश राय, देवेंद्रकुमार, ज्ञानचंद्र, हाकिम सिंह यादव, फूल सिंह, नीरज गुप्ता, कमलेश शर्मा,सतीश कुमार,लक्ष्मी वर्मा, कमलेश राजपूत,रामनरेश प्रजापति, प्रदीप राय, विवेक सविता, सगुफ्ता खानम, शबनम, रश्मि, दीपेंद्र पटेरिया, सरल, देवेंद्र तिवारी, दीक्षा तिवारी, उमेश पटेरिया, अशोक कुमार, समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *