रक्षा यादव,तृष्टि पाल व रिया गुप्ता ने झांसी का खेल जगत में किया नाम रोशन

झांसी। मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स स्टेडियम झांसी में हैंडबॉल खेल प्रशिक्षण शिविर में नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही रक्षा यादव,तृष्टि पाल व रिया गुप्ता ने अयोध्या में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के अंतर्गत संचालित हो रहे आवासीय बालिका हैंडबॉल छात्रावास में चयनित होकर झांसी का हैंडबॉल खेल जगत में नाम रोशन किया है।

झांसी के इतिहास में पहली बार तीन लड़कियां हैंडबॉल खेल में बालिका आवासीय हैंडबॉल छात्रावास में प्रवेश मिला है ।इससे पूर्व गत वर्ष सौम्या, राजा ,मोहनी कुशवाहा व रक्षा यादव भी केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग कर चुकी हैं। वर्ष 2019 में मनीष राजपूत ने राष्ट्रीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त झांसी जिले की हैण्डबाल टीम ने पुरुष वर्ग में अयोध्या में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की थी। वर्ष 2022- 23 में जौनपुर में आयोजित राज्य स्तरीय बालिका हैंडबॉल टीम ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश किया था ।

लक्ष्मी यादव, मोहम्मद आसिफ खान और नकुल ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के विशेष प्रशिक्षण शिविर में बालक व महिला वर्ग में प्रतिभाग कर चुके हैं ।यह सभी खिलाड़ी प्रभारी क्षेत्रीय अधिकारी एवं हैंडबॉल विशेषज्ञ सुरेश बोनकर के दिशा निर्देशन में हैंडबॉल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इससे पूर्व में ध्यान चंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंशकालिक प्रशिक्षिका रेनू गोस्वामी का भी हैंडबॉल के खिलाड़ियों को प्रशिक्षत कर झांसी में हैंडबॉल खेल की शुरुआत कराई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *