एसएसपी झाँसी ऑफिस में आत्मदाह का प्रयास, विधायक प्रतिनिधि पर लगे आरोप
झाँसी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय झाँसी में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की। जैसे ही उस व्यक्ति ने अपने ऊपर तेल डाला वैसे ही एसएसपी झाँसी ऑफिस में मौजूद पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में उसको दबोच कर अंदर ले जाया गया।
बाद में उसकी पत्नी ने बताया कि पिछले काफी समय से उसको और उसके पति को झाँसी के स्थानीय विधायक के विधायक प्रतिनिधि द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। इसकी वजह से आज उसने यह कदम उठाया।
उसने बताया कि विधायक प्रतिनिधि के गुर्गे आये दिन उसके घर पर आकर उसकी और उसके पति की मारपीट करते रहते हैं। साथ ही जबरन उसको झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते रहते हैं। पूरी जानकारी मिलने के बाद खबर को अपडेट किया जाएगा।