पीईटी परीक्षा : जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया केन्द्रों का भ्रमण

15 व 16 अक्टूबर को जिले के 44 केन्द्रों पर 4 पालियों में 80256 परीक्षार्थी होगें शामिल

झांसी। शनिवार को जिले में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2022 के चलते जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पाली की परीक्षा के निरीक्षण को भ्रमण किया गया। उन्होंने सारी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए पूर्व में ही पूरी योजना तैयार कर ली थी।

उन्होंने परीक्षा की प्रथम पाली में शांतिपूर्ण,नकल विहीन एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्र एकरा एकेडमी, कस्तूरबा इण्टर कॉलेज झांसी एवं सेन्ट उमर इंटर कॉलेज झांसी का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रश्न पत्रो की सुरक्षा व्यवस्था को देखा तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा को नकल विहीन व पारदर्शी बनाने हेतु परीक्षा केन्द्र के पास अनावश्यक लोग इकट्ठा न हो। यदि कोई संदिग्ध प्रतीत होता है तो उसकी तुरन्त जांच की जाये । परीक्षा केन्द्र पर तैनात पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर राधेश्याम राय एवं समस्त क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर लगातार भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2022 की लिखित परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को 04 पालियों में जनपद के निर्धारित 44 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराई जानी है। इसके प्रथम पाली की परीक्षा आज सुबह 10 बजे से शुरू हुई है। 15 व 16 अक्टूबर में सभी केन्द्रों पर चार पालियों में आयोजित परीक्षा में कुल 80256 अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं।

परीक्षा को सकुशल, निर्विध्न, निष्पक्षता एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए 46 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 44 केन्द्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य, 05 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट, 05 रिजर्व स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा की लिखित परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर शनिवार और रविवार) को 04 पालियों (प्रत्येक दिवस दो पाली, प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 से 12 बजे तक व द्वितीय पाली अपरान्ह 03 से सायं 05 बजे तक) जनपद के निर्धारित 44 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। जिसमें 20064 प्रति पाली कुल चार पालियों में 80256 परीक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *