फर्नीचर की दुकान में लगी आग ने आधा दर्जन दुकानों को किया तबाह

तेरहवीं का सामान व बाइक समेत लाखों का सामान जलकर खाक

बरुआसागर/झांसी। नगर के कंपनी बाग स्थित अस्थाई दुकानों में गत रात्रि लगी अचानक आग की चपेट में आकर लगभग आधा दर्जन दुकानें जल कर खाक हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाडियों ने आकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के कंपनी बाग पर विगत कई वर्षों से लोग अस्थाई गुमटी की दुकानें लगा के समान बेचकर परिवार का भरण पोषण करते है। गत शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी देर रात्रि में अचानक लकड़ी के फर्नीचर बनने वाली दुकान में अचानक संदिग्ध रूप से आग लग गई। दुकान में लकड़ी का फर्नीचर रखा होने की बजह से आग ने तेजी पकड़ ली और ऊंची ऊची लपटे उठने लगी। दुकान में लगी आग से परिवार सहित सोया हुआ दुकानदार धर्मेंद्र विश्वकर्मा उर्फ रिंकू की नींद खुल गई। और आग का विकराल रूप देखकर वह घबड़ा गया। और उसने हिम्मत जुटा कर अपने पिता, पत्नी, व बच्चों को आग की चपेट में आने के पूर्व ही दुकान से बाहर निकाल लाया । जिससे किसी तरह की जनहानि नही हो सकी। आग की लपटों ने पास में ही रखी गुमटियों को चपेट में आने से उनमें रखे जूता चप्पल एवं गारमेन्ट, परचूनी का सामान, जनरल स्टोर का सामान सहित फोटो बनने का समाचार आदि जलकर राख हो गया।
आग की खबर मिलते ही आस पास रहने वाले लोग घटना स्थल पर पहुंच गये। और आग बुझाने का भरसक प्रयास करने लगे।


इसी दौरान किसी ने स्थानीय पुलिस एवं अग्निशमन विभाग झांसी को सूचना दे दी। तो सूचना मिलते ही थाना बरुआसागर पुलिस एवं अग्निशमन विभाग के जवान गाड़ियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर लाखों रुपयों का सामान जलकर राख हो गया। और दुकानदार बेरोजगार हो गये। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर नही दिये जाने पर मामला दर्ज नही हो पाया। लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। जिससे पीड़ितों को सरकारी सहायता सुलभ हो सकें।
आग लगने की सूचना मिलते ही झांसी ललितपुर सांसद प. अनुराग शर्मा के निजी सचिव मनीष दीक्षित, एवं बबीना विधानसभा क्षेत्र विधायक राजीव सिंह पारीछा , पूर्व विधायक कृष्णपाल सिंह राजपूत आदि ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ितों से मुलाकात करते हुए उन्हें हिम्मत रखने का सुझाव दिया ।

 

इन दुकानदारों की दुकान में लगी आग
आग से धर्मेन्द्र विश्वकर्मा उर्फ रिक्कू की दुकान की लगभग 18 लाख रुपए की मशीनें, बना हुआ फर्नीचर एंव लकड़ी कुल मिलाकर लगभग 35 से 40 लाख का नुक़सान हुआ बताया।और संजना स्टूडियो के मालिक अशोक कुशवाहा ने बताया कि दुकान में रखे दो कम्प्यूटर,एक लैपटॉप,दो प्रिन्टर ,दो कैमरा,एंव अन्य सामान जलकर राख हो गया दुकानदार के अनुसार लगभग 7 से 8 लाख का नुकसान होना बताया।एंव अन्य दुकान अनुराग अग्रवाल उर्फ कल्लू के अनुसार उनकी जूता चप्पल और रेडीमेड गारमेण्ट की दुकान पर लगभग 6 से 7 लाख का नुकसान होना बताया।वहीं किशोरी कुशवाहा का लगभग 2 लाख,एंव विजय रायकवार का करीब साठ हजार रुपए का नुकसान होना बताया है।

 

चारों ओर आग ही आग दिखाई दी
करीब दो बजे हुए बरुआसागर में अग्निकांड ने लोगों का दिल झकझोर डाला। चश्मदीदों की मानें तो चहूंओर आग की लपटों और धुआं की कालिख नजर आ रही थी ।इधर उधर से लोग चिल्ला रहे थे ।

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री पीड़ितों से मिले

कम्पनी बाग के पास करीब आधा दर्जन दुकानें – गुमटियां जलकर हुई राख के बाद चारों ओर चीख पुकार मच गयी ।वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य वहां पहुंचे। पीड़ितों से मिलकर उन्होंने दुख जाना। उन्होंने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जो भी होगा आर्थिक सहायता दिलाए जाने का प्रयास किया जायेगा।एंव पीड़ित परिवारों के लिए उनके दरवाजे चौबीस घंटे खुले है।

 

नुकसान का हुआ सर्वे
शनिवार तड़के लगी भीषण आग के बाद सरकारी मशीनरी की गाड़ियां लगातार सायं सायं करती रही । अफसरों ने भी मौका मुआयना किया । वहीं तहसीलदार सदर ललित कुमार पाण्डेय, लेखपाल कल्याण सिंह सहित अन्य ने अग्निकांड का सर्वे किया । उन्होंने नुक़सान का जायजा लिया। पीड़ितों से बातचीत की । मौके पर ही आधार कार्ड, बैंक पासबुक, सहित अन्य कागजात लिए गए। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट ऊपर पेश की जायेगी ।जो भी सम्भव होगा आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।

 

दो गाड़ियों का पानी पड़ गया था कम
शनिवार को तड़के कम्पनी बाग के पास हुए भीषण अग्निकांड से आसपास का इलाका दहल उठा । लोगों ने अपने साधनों,से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भीषण थी कि सारे इंतजाम धड़ाम हो गये।यही नहीं मौके पर पहुंची दो दमकल गाड़ियां भी आग के आगे बेदम साबित हुई ।हालात यह हुए कि पानी तक कम पड़ गया । लोगों ने बताया कि दोबारा गाडियां पानी भरने गई ।तब तक एक गाड़ी के सहारे कर्मचारी मोर्चा संभाले रहे ।

 

त्रियोदशी का सामान भी जलकर खाक हुआ
बरुआसागर निवासी धर्मेन्द्र विश्वकर्मा उर्फ रिक्कू का परिवार फूट-फूटकर रो पड़े। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले ही हमारी माता जी का निधन हुआ था उनकी ग्यारहवीं एक दो दिन बाद थी ।इसी बीच लगी आग से खाने का सामान भी जलकर राख कर दिया ।

 

जांच की जा रही है
इस सम्बन्ध में प्रशिक्षु आईपीएस अंतरिक्ष जैन ने बताया कि एक पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि पेट्रोल डालकर आग लगाई गई है ।तो हर पहलू पर जांच की जा रही है ।एंव आस-पास के कैमरों को चेक किया गया है । सम्भवतः आग शार्ट सर्किट से लगी है लेकिन हर एंगिल से जांच की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *