मित्र पुलिस का करवाचौथ पर क्षेत्रवासियों को अनौखा उपहार

अचानक चेकिंग अभियान छेड़ किये सैकड़ों वाहनों के चालान

महोबा (आलोक शर्मा)। लगातार बेहतर पुलिसिंग के बारे में प्रचार प्रसार के माध्यम से आम नागरिकों में एक बेहतर छवि दिखाने की कोशिश करती पुलिस ने हिंदुओं के प्रमुख पारम्परिक त्योहार करवाचौथ पर पूरे जिले में एव जिला मुख्यालय के चौराहों पर अचानक वाहन चेकिंग लगाकर सैकड़ो राहगीरों के वाहन नियमावली का हवाला देते हुये चालान किया। जिसमें बच्चों को स्कूल से लेकर आ रहे अभिभावकों, बाजार में त्योहार की खरीदारी करने आई महिलाओं के पति, भाइयों के भारी संख्या में वाहन चालान, वाहन सीज की कार्यवाही अमल में लायी गयी ।

कहते हैं कि यूपी पुलिस बदल रही है । मगर करवा चौथ के दिन यूपी पुलिस का पब्लिक के प्रति बदले बर्ताव का चेहरा देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं की महोबा की पुलिस बदल रही है। कि बदले की नीति अपना रही है ।


गौरतलब है कि महोबा शहर में बहुतेरे सरकारी प्रतिष्ठानो, बैंकों , होटलों , कार्यालयों को बिना पार्किंग स्पेस के बिना किसी नियमावली के अनुमति देकर सड़क से लगाकर अनुमति मिली हुई है, जिसके कारण उनमे दैनिक कार्य हेतु जाने वाले आम नागरिकों को अपने वाहनों को सड़क किनारे लगाकर जाना होता है, जिनको लगातार पुलिस अपने ट्रैफिक नियमों का हवाला देते हुये चालान , सीज, जप्ती की कार्यवाही करती रहती है, उसी क्रम में आज भी बैंको से , सैकड़ो की तादात में गाड़ियों के चालान किये गये ।

चेकिंग के नाम यूपी पुलिस ने करवा चौथ के दिन समूचे प्रयागराज जॉन के साथ महोबा में व्रत रखने वाली महिला उपासकों को बड़ा तोहफा दिया है । जिसे आने वाले समय मे शायद ही वह भूल सकें । दरअसल करवाचौथ की खरीददारी को लेकर आज ग्रामीण इलाकों से बड़ी तादात में शहर को निकले थे ।

मगर महोबा पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के अनुसार प्रयागराज जोन के ADG प्रेम प्रकाश के निर्देश के बाद महोबा पुलिस ऐसी हरकत में आई कि जगह जगह चौराहों पर पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर सभी लोगों को परेशानियों में डाल दिया है । स्कूल से घर जा रहे मासूम को पिता के साथ पकड़कर गाड़ी का चालान कर दिया गया । तो दूसरी ओर पड़ोसी से 300 रुपये उधार लेकर बाजार में सामान खरीदने पहुंचे दंपति की गाड़ी का चालान कर परेशानियों में डाल दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *