पीएम मोदी के जन्मदिन पर संदीप ने बहिनों को बीमा पाॅलिसी देने का लिया संकल्प

भगवान विश्कर्मा जंयती पर समाज के लोगों को किया सम्मानित

झांसी। राजकीय संग्रहालय में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष संदीप सरावगी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71 वां जन्मदिन केक काटकर बड़े धूमधाम के साथ मनाया। साथ भगवान विश्वकर्मा जंयती पर भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया।

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी ने संकल्प लेते हुए कहा कि वे ओजस्वी, तेजस्वी, यशस्वी, लोकप्रिय नरेन्द्र मोदी, योगी आदित्यनाथ व नारी सशक्तिकरण-2021 की प्रेरणा से प्रेरित होकर 1100 बहनों को दीपावली की भाई दूज पर 55 करोड़ की बीमा पॉलिसी की सौगात देगंे। तदोपरांत भगवान विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संदीप सरावगी व विशिष्ट अतिथि एके सोनी, जितेंद्र सोनी एवं अध्यक्षता राघव वर्मा ने की। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती और भगवान विश्वकर्मा के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके उपरांत समाज के गणमान्य व्यक्तियों को शाॅल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। वही माहौर समाज के जिलाध्यक्ष मोहन सोनी ने समाज को एकत्र करने और एक सूत्र में बांधने की बात कही। वही दयाराम विश्वकर्मा ने भगवान विश्कर्मा की पांचों संतान सुनार, लोहार, बाढ़ई, ताम्रकार, शिल्पकार अगर इस मंच पर हो जाये तो ऐसा कोई कार्य नहीं जो हमारी शर्तें और हमारे वादे पूरे न करें। कार्यक्रम में समाज के बुजुर्ग अतिथियों का स्वागत किया गया। महिला शक्ति ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्वाति विश्कर्मा ने कहा कि पहले हमें अपना घर परिवार को संगठित करना होगा तब जाकर हम किसी से अपना हक मांग सकते हैं। सरिता सोनी ने संदीप सरावगी द्वारा किए जा रहे नेक कार्य की सराहना और भविष्य में महिला शक्ति भाई सदीप सरावगी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलने के लिए तैयार है। उदय सोनी ने समाज हित में सदीप के द्वारा किया जा रहे कार्य की प्रशंसा की। नगरा से आए मोहन सोनी ने संदीप सरावगी द्वारा नागरा हाट के मैदान में लगवाए गये हैड पंप से नगरा हाट के मैदान में पानी की किल्लत को खत्म करने पर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर राकेश सोनी, मोहन सोनी, मनोज सोनी, रामशरण सोनी, नन्दकिशोर सोनी, आन्नद कुमार सोनी, रामेश्वर प्रसाद सोनी, राहुल कुमार सोनी, रश्मि हयारण, सन्तोष सोनी, सोनी, जितेंद्र सोनी, धर्मेंद्र खटीक, साकेत गुप्ता, लखन गौतम, राकेश अहिरवार, शुभम खेड़ा, बसंत गुप्ता ,श्याम झा, अमित पाण्डे, पूर्व पार्षद अशोक राजोतिया, द्वारका शर्मा दिलीप करोसिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *