श्रीहरिहर इन्टर कॉलेज समिति के अध्यक्ष बने कुँवर मानवेन्द्र सिंह

श्रीहरिहार क्षेत्र इन्टर कॉलेज प्रबन्धन समिति का हुआ गठन

झाँसी (टोड़ीफतेहपुर): प्रकति की गोद में स्थित श्रीहरिहार क्षेत्र इन्टर कॉलेज लठवारा टोड़ी फतेहपुर सरयू सागर के तट पर जंगल मे बना हुआ है। यहां भूतेश्वर बाबा भोलेनाथ की अशीम अनुकम्पा साक्षात देखने को मिलती है । मध्य जंगल में कॉलेज स्थापित होने के बावजूद भी पूरे जिले में प्रधानाचार्य डॉ बृजनन्दन सिंह के अथक प्रयास के चलते पढ़ाई एवं अनुशासन के क्षेत्र में नम्बर एक पर आता है।

श्री हरिहर क्षेत्र इन्टर कॉलेज लठवारा टोड़ी फतेहपुर के प्रबन्धक जशवन्त सिंह सोलंकी का आकस्मिक निधन हो जाने से बिना प्रबन्धक के कॉलेज संचालित हो रहा था जिसके चलते कॉलेज के कार्य प्रभावित हो रहे थे।

रविवार को श्रीहरिहर क्षेत्र इन्टर कॉलेज प्रबन्धन समिति का पुनः गठन पर्यवेक्षक जीआईसी कॉलेज झाँसी के वाइस प्रिंसिपल आलोक शांडियल एवं चुनाव अधिकारी संजय खरे एडवोकेट झाँसी की देखरेख में सर्व सम्मति से कॉलेज अध्यक्ष विधान परिषद सभापति कुँवर मानवेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष प्रताप सिंह एवं कॉलेज प्रबन्धक शिवकुमार सोलंकी, उप प्रबन्धक धनसिंह, कोषाध्यक्ष कीर्तन सिंह गौतम को बनाया गया। प्रबन्धन समिति सदस्य के रूप में हरिहर राज सिंह एडवोकेट, सगुन सिंह, सुधा सिंह, बृजकिशोर व्यास, कृष्णकुमार बंदैया, द्वारिका बड़ोनिया एवं मकुन्दी लाल को बनाया गया।

प्रबन्धन समिति गठन के उपरान्त विधान परिषद सभापति कुँवर मानवेन्द्र सिंह द्वारा कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कॉलेज परिवार के द्वारा सभापति महोदय का माल्यर्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष संजय दुबे, अरिदमन सिंह, गोविन्द सिंह, गजराज सिंह, लक्ष्मी प्रसाद सुमन, नाथूराम, रामभरोसे तिवारी, दर्शन सिंह, डॉ मंशाराम, रविन्द्र सिंह गौतम, उमेशचन्द्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।


राघवेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, रामेश्वर विश्वकर्मा सहित नगर एवं क्षेत्र के गणमान्यजन द्वारा कुँवर मानवेन्द्र सिंह का भव्य स्वागत किया गया। अन्त में प्रधानाचार्य डॉ बृजनन्दन सिंह द्वारा कॉलेज अध्यक्ष व प्रबन्धक सहित नई गठित कार्यकारणी समिति एवं गणमान्यजन का आभार व्यक्त किया।

Alok Pachori (A.T.A)

Assistant Editor

Alok Pachori (A.T.A) has 327 posts and counting. See all posts by Alok Pachori (A.T.A)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *