25 रुपये में वर्चुअल हेलीकॉप्टर में बैठकर लीजिए बुंदेलखंड के इतिहास का ज्ञान

साइकिलिंग व वीआर का भी लिया जा सकेगा आनंद

झांसी। समय के साथ तकनीकि में भी परिवर्तन आवश्यक होता है। महानगर के बीचोंबीच स्थित राजकीय संग्रहालय को भी समय के अनुसार अत्याधुनिक किया जा रहा है। अभी तक संग्रहालय में झांसी और बुंदेलखंड के इतिहास से जुड़ी चीजें ही रखी हुई थी। लेकिन अब इसे आधुनिक बना दिया गया है। राजकीय संग्रहालय की तीसरी मंजिल पर झांसी विकास प्राधिकरण और स्मार्ट सिटी के माध्यम से एक नया पवेलियन बनाया गया है।

यहां बुंदेलखंड के इतिहास के साथ ही सिक्कों के इतिहास और भारतीय स्वाधीनता संग्राम के इतिहास को भी ऑडियो व विजुअल के माध्यम से दिखाया जा रहा है। अब आप वर्चुअल हेलीकॉप्टर में बैठकर बुन्देलखण्ड की हृदयस्थली कही जाने वाली वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की नगरी की विकास यात्रा देख सकेंगे। इसके लिए बाधक बन टिकट का मूल्य भी तय कर दिया गया है।

 

म्यूज़ियम के इस तीसरी मंजिल पर स्थित आधुनिक हिस्से में कुछ बेहद खास चीजें भी लगाई गई हैं। यहां एक बायोस्कोप के माध्यम से पर्यटकों को बुंदेली इतिहास के बारे में बताने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही यहां वीआर के माध्यम से बैलेंसिंग एक्ट और साइकिल एक्ट तैयार किया गया है। साइकलिंग करते हुए आप भारत का इतिहास देखते हुए चलेंगे। यहां का सबसे बड़ा आकर्षण एक वर्चुअल हेलीकॉप्टर राइड है। इस वर्चुअल हेलीकॉप्टर में बैठकर भी झांसी की विकास यात्रा देख पाएंगे।

 

लेकिन, अभी तक यह सुविधाएं शुरू नहीं हो पाई थी। इसका कारण था कि टिकट का दाम तय नहीं हो पाया था। अब राजकीय संग्रहालय और जेडीए ने मिलकर टिकट का दाम तय कर दिया है। राजकीय संग्रहालय में बनाई गई इन आधुनिक सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए पर्यटकों को 25 रुपए का टिकट लेना होगा। इस एक टिकट से वीआर, साइकलिंग और वर्चुअल हेलीकॉप्टर की सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *