बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर खिरकपट्टी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन
झाँसी। भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयन्ती के अवसर पर मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह एवं भीम भोज कार्यक्रम खिरकपट्टी स्थित सुमित्रा गार्डन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा प्रत्याशी अनुराग शर्मा, सदर विधायक रवि शर्मा, समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी, मुकेश मिश्रा, निर्मल कुशवाहा, संतोष सोनी, अंकुर दीक्षित, सन्तराम पेंटर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर दी प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा बाबा साहेब के व्यक्तित्व एवं कार्यों पर सभी ने अपने वक्तव्य रखे। इसके पश्चात मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ भाजपा पदाधिकारीगण, सभासद गण, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं वार्ड के विशेष व्यक्तियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक वार्ड संख्या तीन भट्टा गांव के सभासद अमित राय रहे। कार्यक्रम के अंत में वार्ड के सभासद अमित राय द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। आयोजक मण्डल में अजय कुमार, सूरजभान, नागेंद्र, चंदू , बॉबी, राजू अहिरवार, सुदीश कुशवाहा, प्रदीप राय, विकास आदि लोग उपस्थित रहे।