लड़कियां भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी बनेगी, होगा जिले का नाम होगा : डीएम

बरुआसागर ग्रामीण की कबड्डी खिलाड़ी लड़कियों की 3 माह पुरानी मांग को डीएम ने किया पूरा, भेंट किया कबड्डी मैट

झांसी। जिले के दूर-दराज के बरूआसागर ग्रामीण की इन कबड्डी खिलाड़ी लड़कियों ने लगभग 3 महीने पहले जनता दर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी से संपर्क किया और कबड्डी मैट प्राप्त करने के लिए सहायता का अनुरोध किया ताकि वे कबड्डी का अभ्यास कर सकें और राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले सकें।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने तुरंत एडीएम वित्त एवं राजस्व को फोन कर उन कंपनियों से बात करने को कहा जिनकी जिले में भूमि अधिग्रहण परियोजनाएं चल रही हैं। दो दिनों के भीतर सीएसआर के तहत इन लड़कियों को कबड्डी मैट दान करने के लिए एडीएम राम अक्षयवर द्वारा कुछ कंपनियों से संपर्क किया गया।अंत में पीएसयू सीयूजीएल द्वारा सीएसआर फंड से कबड्डी मैच के लिए धनराशि देने की स्वीकृति प्रदान की। जिलाधिकारी ने जिला खेल प्रोत्साहन समिति के खाते में राशि प्राप्त करने के निर्देश दिये तथा आरएसओ (क्षेत्रीय खेल अधिकारी, जो समिति का खाता देखता है) सुरेश बोनकर को निविदा या जीईएम पोर्टल के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाले मैट खरीदने का निर्देश दिया। यह लंबी प्रक्रिया है और इसमें एक महीने का समय लगा लेकिन अंत में अंतरराष्ट्रीय मानक के मैट जीईएम पोर्टल के माध्यम से खरीदे गए। 03 महीने के फालोअप के बाद आखिरकार जिलाधिकारी द्वारा मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में एक छोटे से समारोह में उन छात्राओं को चटाई सौंपी जानी थी लेकिन वहां एक और मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आया। मुद्दा इन महंगी मैट के भंडारण और रखरखाव से संबंधित था। मैट का कुल क्षेत्रफल 10 वाई 13 मीटर (अंतर्राष्ट्रीय आकार) है यानी इन चटाइयों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें एक इमारत में लगभग 1300 वर्ग फुट फर्श क्षेत्र की आवश्यकता होती है, अन्यथा यह धूल और बारिश के कारण खुले क्षेत्र में खुले में खराब हो जाएगा।
करीब 2000 वर्ग फुट क्षेत्र के किसी अन्य हाल को इस मौके के लिए चिन्हित किया जाना था। कुछ विकल्पों का मूल्यांकन किया गया और पास के नवोदय विद्यालय के असेंबली हॉल में अस्थायी क्षेत्र बनाया गया है, जहां ये लड़कियां रोजाना जा सकती हैं और अभ्यास कर सकती हैं। प्रिंसिपल उन्हें स्वतंत्र रूप से आने और अभ्यास करने की अनुमति देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *