धनराशि गबन करने पर प्रधान व सचिव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

मिनी स्टेडियम निर्माण की धनराशि में गबन करने का लगा आरोप

झांसी। मोंठ ब्लॉक की ग्राम पंचायत जरहाकला में मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य के दौरान मनरेगा की धनराशि गबन करने की शिकायत पर हुई जांच के बाद
सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मोंठ ने ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध पूंछ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।

खण्ड विकास अधिकारी मोंठ के पत्र में 27 सितम्बर को ग्राम पंचायत जरहाकला में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का कार्य लम्बे समय से बन्द होने, मिनी स्टेडियम की कुल प्राक्कलन धनराशि 46.90 लाख रूपये के सापेक्ष उपलब्ध कराये गये बिलो के आधार पर मनरेगा योजनान्तर्गत कुल 23.08 लाख की सामग्री का भुगतान किये जाने की स्थलीय जांच के लिए त्रिस्तरीय समिति द्वारा जांच आख्या में भुगतान की गयी कुल धनराशि में से उपलब्ध एमबी अनुसार कुल 12.58 लाख रूपये की धनराशि का उपभोग करने इसके अतिरिक्त अवशेष सामग्री 10.50 लाख रूपये का उपभोग अभी तक नहीं न करने तथा मौके पर लगभग मात्र 0.72 लाख रूपये धनराशि की सामग्री उपलब्ध जाने, शेष धनराशि लगभग 9.78 लाख रूपये के सापेक्ष न तो मौके पर कार्य पाया और न ही कार्यस्थल पर सामग्री उपलब्ध पायी गयी। अतः धनराशि के गबन के मामले में ग्राम प्रधान श्रीमती संगीता यादव एवं ग्राम विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार के विरूद्ध सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मोंठ के द्वारा पूंछ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *