भाजपा से अंततः मनु सिंह होंगे अरबन कॉपरेटिव बैंक के सभापति पद के उम्मीदवार

झांसी। निकाय चुनाव में प्रदेश भर में परचम लहराने वाली भाजपा ने आखिर लंबे इंतजार के बाद रानी लक्ष्मीबाई अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के सभापति पद के लिए मनु सिंह का नाम तय कर दिया। पिछले चार महीने से पार्टी के ही दो डायरेक्टर मनु सिंह व अमित चिरवारिया के बीच खींचतान के चलते फैसला लटका हुआ था।

 

गौरतलब है कि बैंक के लिए 12 डायरेक्टर जनवरी माह में चुन लिए गए थे। किसी अन्य पार्टी के उम्मीदवार को नामांकन न करने देने से सभी 12 डायरेक्टर भाजपा के ही चुने गए थे। तब लग रहा था कि पार्टी बड़ी आसानी से सभापति चुन लेगी। सभापति पद के लिए 27 जनवरी तारीख तय हुई थी, लेकिन नाम तय न होने से इसे टाल दिया गया। फिर 19 मार्च तिथि तय हुई, लेकिन फिर बात नहीं और चुनाव टाल दिया गया। अब 14 जून तारीख तय हुई है।

 

दो धड़ों में बंटी पार्टी

पार्टी सूत्रों की माने तो सभापति तय करने को लेकर पार्टी धड़ों में बंट चुकी थी । मनु सिंह की पैरवी जहाँ एक बड़े नेता व उनसे जुड़ी लॉबी कर रही थी, वहीं प्रदेश सरकार के एक कद्दावर मंत्री सहित कुछ अन्य नेता अमित चिरवारिया के नाम पर जोर लगा रहे थे। सूत्र बताते हैं कि मनु सिंह का नाम दो बार तय हो चुका था। लेकिन एन वक्त पर दूसरी लॉबी ने खेल बिगाड़ दिया था।

बोले जिलाध्यक्ष

जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने बताया कि पार्टी नेतृत्व को पैनल भेजा गया था। नेतृत्व ने मनु सिंह के नाम पर मुहर लगा दी है। अब वह कल नामांकन दाखिल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *