डॉक्टर अपने मरीजों को वैक्सीनेशन के साथ ही मतदान के लिए भी करें प्रेरित

जिला निर्वाचन अधिकारी ने शत-प्रतिशत मतदान हेतु सामूहिक शपथ दिलायी

झांसी। भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप अभियान 2022 के अंतर्गत आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी के ऑडिटोरियम में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य व कॉलेज प्राचार्य डॉ नरेंद्र सिंह सेंगर की अध्यक्षता, सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य दीपशिखा शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य एवं स्वीप की नोडल अधिकारी सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन में किया गया।

मुख्य अतिथि के रुप में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी कोरोना वारियर्स हैं, एक डॉक्टर 100 के बराबर है। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि आपके पास सैकड़ों मरीज व उनके परिजन आते हैं आप उनको वैक्सीनेशन के साथ-साथ मतदान के लिए भी प्रेरित करें। उन्होने कहा कि वोटरों के सुरक्षा हेतु शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराकर मतदान के लिये जागरुक करें। उन्होने यह भी बताया कि वर्तमान में कोविड संक्रमण के कारण भींड एकत्रित नही हो इसके लिये एक मतदाता गीत ‘‘जागो झांसी के प्रियजन’’ जारी किया गया है, इससे लोगों का मनोरंजन के साथ ही जागरुकता भी होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मतदाताओं को गर्व के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होने कहा कि भारत एक गणतांत्रिक देश है, एक गणतांत्रिक देश में सबसे अहम होता है, अपना मत देना। अपने एक वोट से अच्छे प्रतिनिधि चुन सकते है जो कि जनता के लिये अच्छा कार्य करते है। इसलिए मतदाताओं को बिना प्रलोभन के लोकतंत्र की मजबूती के लिए सही प्रत्याशियों को वोट देने के लिए अपने विवेक से निर्णय लेकर मतदान करना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को मतदान करने हेतु शपथ दिलायी। इस दौरान उन्होंने ’’हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखगें तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एंव शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’ की शपथ दिलायी।

कॉलेज प्राचार्य डॉ एन एस सेंगर ने कहा कि हम सभी आपको आश्वासन देते हैं कि डॉक्टर की टीम प्रचार वाहन के माध्यम से प्रत्येक क्षेत्रों में जाकर अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करेगी एवं जिलाधिकारी द्वारा रचित गीत ‘‘जागो झांसी के प्रियजन’’ को ग्रामीण क्षेत्रों मे चलाकर शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजिका सुश्री प्रगति शर्मा ने काव्य पाठ के माध्यम से सरस्वती वन्दना तथा मतदान के लिए अपील की। कार्यक्रम का संचालन डॉ पल्लवी अग्रवाल ने किया एवं आभार कॉलेज प्राचार्य डॉ एन एस सेंगर जी ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ अंशुल जैन, एसआईसी डॉ सुनीता राठौर, जिला सूचना अधिकारी सुरजीत सिंह, स्वीप के सदस्य मनमोहन मनु सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक गण व मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *