मां काली जी की ऐतिहासिक विदाई में उमड़ा जनसैलाब
गुरसराय/झांसी (सार्थक नायक)। शारदीय नवरात्र की दशमी तिथि अर्थात विजयादशमी पर मां दुर्गा जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। शारदीय नवरात्र संपन्न होने पर माता रानी के विविध स्वरूपों का पूजन अर्चन करने के बाद उनकी धूमधाम से विदाई की गयी।नवमी को हवन करने के बाद दशमी को दुर्गा पंडालों से मूर्तियों को विसर्जन के लिए नाचते गाते जयकारे लगाते धूमधाम से भस्नेह बाँध मे विसर्जन किया गया।
नवरात्र के पावन अवसर पर मां जगदंबे की क्षेत्र के सभी भक्तों ने नवरात्र पर्व के नौ दिनों तक मातारानी की श्रद्धा भाव से सेवा करते हुए उन्हें पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजन अर्चन कर हवन पूजन कर और अंतिम दिन माता रानी की विदाई बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गाजे- बाजे के साथ भक्ति गीत के साथ हुई। पटकाना मोहल्ले में विराजमान मां काली जी के ऐतिहासिक विदाई शोभायात्रा में सैकड़ो की तादाद में जनसैलाब उमड़ पड़ा। जिसमें महिलाएं जवारे व स्थापित किये मनोकामना सिद्ध कलश को अपने सिर पर रखकर चल रही थी।
सर्वप्रथम विधिवत पूजन अर्चन अभिनव शास्त्री द्वारा किया गया।तत्पश्चात आरती के बाद शोभायात्रा शुरू हुई। शोभयात्रा में सबसे आगे घोड़े,बग्गी,डीजे,कार्टून आदि चल रहे थे। यात्रा पटकाना से शुरू होकरनरिया, मातवाना, पाएगा, तालाब माता मंदिर,पाएगा,पटकाना,चौपरा कुआं, गांधीनगर, टीचर्स कॉलोनी,मऊ रोड होते हुए भस्नेह बांध पहुंची।यहां पर विधिवत पूजन अर्चन कर सभी लोगों ने नम आंखों से मां काली जी को विदा किया।वहीं लोगों ने उपवास रखकर नवरात्र के नौ दिनों तक मां जगदंबे की आराधना कर सुख समृद्धि की कामना की।
दशहरा के दिन सभी दुर्गा प्रतिमाओं को भस्नेह बाँध में विसर्जित कर मां से सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया,और सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर नीरज यादव,गगन यादव,सार्थक नायक,सागर मिश्रा,मनोज अग्रवाल,पंकज आर्य,अनुज झा,सुरेंद्र अग्रवाल,हरिओम पांचाल,अमन यादव,राजेश व्यास,पुस्सु नामदेव,उदित झा,मंजीश नामदेव,मनीष सेन,सोनू नामदेव,सजल अग्रवाल,ऋषि नामदेव,राकेश कुमार,प्रिंस झा,मनीष नामदेव,छोटू सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।