समय-सीमा में पात्रों को उपलब्ध कराएं गोल्डन कार्ड: मुख्यमंत्री

जिले में बन चुके हैं करीब डेढ़ लाख गोल्डन कार्ड
आयुष्मान योजना से हुआ 7 हजार से अधिक का उपचार

झाँसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत विशेष अभियान चलाकर जनपद के सभी पात्रों को गोल्डन कार्ड तेजी से वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी गांवों और छूटे हुए लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का लाभ दिया जाए। समय-सीमा में लक्ष्य निर्धारित करते हुए गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने पंजीकृत श्रमिकों और उनके परिवारों को गोल्डन कार्ड वितरित किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को दिसम्बर, 2021 तक पूर्ण किया जाए। इसी प्रकार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को निर्धारित समय-सीमा के अन्दर पूर्ण किया जाए। निर्माण कार्यों को मानक के अनुसार गुणवत्तापरक ढंग से पूरा कराया जाए। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को योजना के प्रचार-प्रसार के लिए पत्र प्रेषित कर योजना में सहयोग का अनुरोध किया गया है। गोल्डन कार्डधारकों को सुविधाएं एवं लाभ प्राप्त करने के विषय में एसएमएस के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने मुख्यमंत्री को जनपद में गोल्डन कार्ड की प्रगति की जानकारी दी। बताया कि जनपद में 1,45,896 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। शेष कार्ड के लिए क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाते हुए कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 7190 लोगों का उपचार कराया गया है।

इस मौके पर झांसी एनआईसी में मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, सीएमओ डॉक्टर जीके निगम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *