झांसी में गुरुवार को मिले काेरोना के 41 नये संक्रमित

सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची 73

झांसी। विश्व व्यापी कोविड़ की दूसरी लहर के तांडव के बाद अब देश में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन ने तेजी से पांव पसारने शुरू कर दिया है। कोविड़ के बढ़ते खतरे के बीच वीरांगना नगरी झांसी में गुरूवार को 41 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस प्रकार अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 73 जा पहुंची है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कोरोना संक्रमण की गुरुवार को की गयी 4,786 नमूनों की जांच में 41 नये संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 73 हो गयी है। इनमें से चार को महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, नौ सैन्य अस्पताल और 59 होम आइसोलेशन तथा एक को अन्य स्टेट के व्यक्ति को भी होम आइसोलेशन में रखा गया है। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सेंगर ने बताया कि इन मरीजों में कोरोना के वेरिएंट का पता लगाने के लिए इनका सेंपल लखनऊ भेजा जायेगा।
जिले मे अभी तक कुल मिलाकर तीनों लहरों में 36 हजार 645 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं। इनमें से जनपद में 16 हजार 346 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर कोरोना से जंग लड़कर वापस घर जा चुके हैं। अब तक कुल 19 हजार 563 को होम आइसोलेशन में रखा गया है, इस तरह कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 35 हजार 909 है। दूसरी लहर के दौरान 663 लोगों की इस महामारी की चपेट में मौत हो चुकी है। अब तक जिले में रिकवरी रेट 97.99 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *