बुन्देलखण्ड राज्य को लेकर अब गांव-गांव में होगा आन्दोलन

झाँसी : बुन्देलखण्ड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर नगर मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंप कर पुनः प्रथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग की। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन गांव-गांव ले जाएंगे। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर प्रदर्शन किया।

ज्ञापन देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जिस बुन्देलखण्ड राज्य की स्थापना 12 मार्च 1948 को हुई थी। केन्द्र सरकार ने उस राज्य को 01 नवम्बर 1956 को समाप्त कर दिया था। उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश सरकारों की उपेक्षा के कारण ही बुन्देलखण्ड में गरीबी है। बुन्देलखण्ड के नौजवानों को नौकरी नहीं मिल पा रही है। बुन्देलखण्ड में रोजगार के साधन नही हैं, खेती के लिए पानी नही है।

उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा कि बुन्देलखण्ड राज्य की बहाली की जाये। बुन्देलखण्ड पुनः अलग राज्य बनेगा तभी इसका विकास होगा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष मो. नईम मंसूरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा क्रांति दल शरद प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला , महासचिव विक्रम राठौर, राहुल त्रिवेदी, नीतू सिंह चौहान, पल्लवी अवस्थी, आनंद अवस्थी, राष्ट्रीय महासचिव हर किशोर रजक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सिंह, लालू पंडित, जुबेर खान, बबीना विधानसभा प्रभारी बाबू सिंह यादव, जितेंद्र सिंह तोमर, सुरेश सिंह गहलौत, ज्ञान प्रकाश दुबे, रामलाल सोनी आदि उपस्थित रहे।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *