शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का सामान जला

पालतू जानवर,चार पहिया व दो पहिया वाहन समेत गृहस्थी का सामान भी जला

झांसी। सीपरी बाजार क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने दो परिवारों के लाखों रुपये के सामान को चंद मिनटों में राख में तब्दील कर दिया। इस आग जनी की घटना में पालतू कुत्ता सहित दो पहिया व चार पहिया वाहन समेत गृहस्थी का पूरा सामान भी जलकर खाक हो गया। समय रहते सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम की मदद से घरों में सो रहे परिजनों को किसी तरह सकुशल जिंदा बाहर निकाल लिया गया।

 

सीपरी बाजार क्षेत्र स्थित एसआईसी स्कूल के सामने दो भाई अमित शर्मा और कपिल शर्मा अपने परिजनों के साथ दो मंजिला मकान में रहते है। ऊपर वाले भाग में कपिल रहता है और नीचे वाले पोर्शन में अमित। प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात दोनो ने अपने परिवार के साथ भोजन किया और अपने अपने कमरों में सोने चले गए। देर रात घबराहट होने पर परिजनों की आंख खुली तो उन्होंने खुद को आग की लपटों के बीच घिरा पाया। वहीं आग का तांडव देख आस पास के लोग भी सिहर गए और भगदड़ मच गई। आनन फानन में घटना की जानकारी दमकल व पुलिस विभाग को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की मदद से काफी मशक्कत के बाद घरों में बंद कपिल और अमित तथा उनके परिजनों को सुरक्षित निकाला गया। दमकल विभाग की घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी की घटना में दो चार पहिया गाड़ी, दो बाइक, एक पालतू कुत्ता जलकर राख बन गए। अमित और कपिल की गृहस्थी का पूरा सामान भी जल गया। दोनो ने संभावना जताई कि देर रात यह आग मकान से सटकर निकली विद्युत विभाग की लाइन में हुए शॉर्ट सर्किट से लगी है। जिसने दो परिवारों को तबाह कर दिया। आगजनी में करीब 25 से 30 लाख रुपये की कीमत का सामान जलना बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *