बु क्रा द प्रत्यासी ने पृथक राज्य के नाम पर मांगा जनता से मत एवं समर्थन

झाँसी। झाँसी सदर से प्रत्यासी शरद प्रताप सिंह ’वकील साब’ ने गुरुवार को मिशन कम्पाउण्ड झाँ में जनसम्पर्क के दौरान कार्यकताओं को सम्बोधत करते हुये कहा कि पृथक बुन्देलखण्ड राज्य के बिना बुन्देलखण्ड का विकास सम्भव नहीं है।

बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के झाँसी सदर से प्रत्यासी शरद प्रताप सिंह ’वकील साब’ ने अपने सहयोगियों के साथ सेन्ट्रल होटल, मिनिस्ट्रियल हाउसिंग कालोनी, ऋषभ होटल, ऑफिसर्स कालोनी, गोन्दू कम्पाउण्ड, रिफ्यूजी कालोनी, सतीश नगर,, सी0पी0मिशन कम्पाउण्ड आंशिक, मुन्नालाल पावर हाउस, सूद कॉलोनी आदि क्षे़त्र में जन सम्पर्क कर बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये वोट मांगे। साथ में प्रमुख रूप से श्रीमती ममता निरंजन ,मो. नईम मंसूरी, देवेन्द्र कुमार, पंकज पाण्डे, नीरज परिहार,, राम प्रसाद वंशकार, शंकर तिवारी, दुर्गा प्रसाद रायकवार, किशन कुमार गौतम, अनिकेत अग्रवाल , निक्की कश्यप , अनिल कुमार , पप्पू कुशवाहा, विनोद कुमार, अजीम खान , प्रेम कुशवाहा, संतोष कुशवाहा
श्रीमती गुड्डी राजा बुन्देला, लोकेन्द्र परिहार, यशपाल सिंह, दीपक परिहार, आदि ने राजगढ में सघन सम्पर्क किया और जनता से बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन में सहयोग करने एवं वोट देने की अपील की। श्रीमती गीता रायकवार , कुमारी हनी , कुमारी अंजली , इन्द्रा गुप्ता आदि ने मसीहागंज ,बौद्ध नगर, मिर्जा कम्पाउण्ड, कलसी कम्पाउण्ड, बेस्ट कम्पाउण्ड, चार्लीगंज, ताज कम्पाउण्ड आंशिक, साहनी कम्पाउण्ड क्षेत्र में सम्पर्क कर वोट मांगे।
अफसर अली, मुबारक खान , अमर सिंह, राज सिंह शेखावत, आदि ने कसाई मण्डी, खन्ती, लक्ष्मी गेट बाहर, डडियापुरा, काली जी का मन्दिर के पास ,गंगाधर राव की समाधी के पास , शिवाजी नगर, कैलाश रेजीडेन्सी आदि क्षेत्र में सम्पर्क कर बुन्देलखण्ड राज्य के लिये वोट मांगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *