कुलपति ने पर्यटन जागरुकता शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया विश्व पर्यटन दिवस महोत्सव का आगाज”

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान द्वारा आयोजित विश्व पर्यटन दिवस महोत्सव के शुभारंभ में स्वच्छ भारत-स्वच्छ पर्यटन विषय पर आधारित शोभा यात्रा का विश्वविद्यालय परिसर में धूमधाम से आयोजन किया गया। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.वी. वैशम्पायन, प्रति कुलपति प्रो एस.के. कटियार, कुलसचिव नारायण प्रसाद व परीक्षा नियंत्रक आर.बी. सिंह ने शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कुलपति ने कहा कि लगभग दो वर्ष की महामारी की दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र होटल एवं पर्यटन ही है। इस क्षेत्र से सम्बंधित सभी क्षेत्रों पर इसका प्रभाव पड़ा है, स्वच्छ भारत पर्यटन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि लाखों की संख्या में पर्यटकों के आने पर स्थानीय प्रशासन को विभिन्न समस्याएं आती है, इस शोभा यात्रा के द्वारा हमारे छात्र ये सन्देश देंगे कि पर्यटन के दौरान स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान आईटीएचएम के छात्रों के द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, संस्थान के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में विभिन्न राज्यों एवं समाजों का प्रतिनिधित्व किया। शोभा यात्रा कुलपति कार्यालय के सम्मुख से शुरू होकर विभिन्न विभागों से होते हुए आईटीएचएम विभाग में जाकर समाप्त हुई। इस शोभा यात्रा में आईटीएचएम के छात्रों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के छात्र छात्राओं व वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओं ने इसमें प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विपिन बिहारी कॉलेज के एन सी सी के छात्र-छात्राओं ने अपना विशेष योगदान दिया।

पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान के निदेशक और महोत्सव के अध्यक्ष प्रो० प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा से विश्व पर्यटन दिवस महोत्सव की शुरुआत हुई है इसमें आगे विभिन्न प्रकार की राष्ट्रीय स्तर के आयोजन व प्रतियोगितायें 27 सितम्बर तक प्रतिदिन आयोजित की जायेंगी साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि समस्त छात्र-छात्राओं व समाज के प्रत्येक व्यक्ति को पर्यटन की दृष्टि से इस प्रकार के आयोजन में प्रतिभाग करना चाहिए।

विश्व पर्यटन दिवस महोत्सव समन्वयक डॉ संजय निबहोरिया ने बताया कि शोभा यात्रा अपने उद्देश्य ष्स्वच्छ भारत – स्वच्छ पर्यटनष् का संदेश देने मे पूर्णतरू सफल रही। उन्होंने बताया कि इस शोभा यात्रा मे लगभग 150 छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और लोगों को स्वच्छता एवं पर्यटन के लिए जागरूक किया।

आयोजन सचिव डॉ महेंद्र सिंह ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन आने शुरू हो गए हैं। बुन्देली व्यंजन प्रतियोगिता के लिए लोग बहुत उत्सुक हैं और जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 26 सितम्बर को होने वाली बुन्देली व्यंजन प्रतियोगिता मे झांसी और बुंदेलखंड क्षेत्र से कोई भी प्रतिभाग कर सकता है, प्रथम स्थान पाने वाले को रु.7000, द्वितीय स्थान को रु.5000 एवं तृतीय स्थान को रु.3000 नगद पुरुस्कार मिलेगा। इसके अलावा प्रमाण पत्र, पदक और ट्रॉफी भी प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए ऑनलाइन लिंक से, या आइटीएचएम विभाग मे पंजीकरण कराया जा सकता है।

इस अवसर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रो आर के सैनी, डॉ मुन्ना तिवारी, प्रो० अपर्णा राज, प्रो० सुनील काबिया, प्रो० देवेश निगम, डॉ डी के भट्ट, डॉ विनीत कुमार, प्रो पूनम पुरी, डॉ सौरभ श्रीवास्तव, डॉ ऋषि सक्सेना, डॉ ए के गिरी, डॉ श्वेता पांडे, डॉ धर्मेन्द्र बादल, डॉ राहुल शुक्ला, डॉ प्रशांत मिश्रा, डॉ विजय यादव, डॉ रश्मि सेंगर, डॉ धर्मेन्द्र कंचन, डॉ धीरेन्द्र यादव डॉ० संजय निभोरिया, डॉ० महेंद्र सिंह, डॉ सुधीर द्विवेदी, डॉ रमेश चंद्रा, डॉ आशीष सेठ, डॉ० प्रणव भार्गव, डॉ मेधा जायसवाल, मुकुल खरे, रत्नेश लिटोरिया, आयुष सक्सेना, रंजीत सिंह, एवं विभाग के छात्र-छात्राएं, एन एस एस के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *