झांसी भ्रमण पर आए निवर्तमान मुख्य सचिव पहुंचे अटल एकता पार्क

बुंदेली कार्यक्रम देख कहा,बुन्देली संस्कृति संरक्षण की अनुकरणीय फल

झांसी। प्रदेश के निवर्तमान मुख्य सचिव व उ.प्र.राज्य सड़क परिवहन निगम के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार तिवारी शुक्रवार को झांसी भ्रमण पर पहुंचे। उन्हें जानकारी मिली कि अटल एकता पार्क में मंडल के लोक कलाकारों को प्रतिदिन कार्यक्रम प्रस्तुत करने के अवसर दिए जा रहे हैं तो वे खुद को वहां जाने से नहीं रोक सके। उन्होंने अटल एकता मंच पहुँचकर रामाधीन आर्य व साथियों की चल रही प्रस्तुति को देखा और खूब सराहा। उन्होंने मंडलायुक्त द्वारा बुन्देली संस्कृति को संजोए रखने के लिए इसे बड़ी व अनुकरणीय पहल बताया।


निवर्तमान मुख्य सचिव ने कहा कि किसी भी क्षेत्र की लोक-संस्कृति व धरोहर को लुप्त होने से बचाने के सार्थक प्रयास किये जाने की आवश्यकता है, वर्ना धीरे-धीरे ये सांस्कृतिक विरासत केवल इतिहास के पन्नों में सिमट जाएगी। उन्होंने बुन्देली लोक सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने की दिशा में झाँसी कमिश्नर डा. अजय शंकर पाण्डेय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह और भी सराहनीय है कि इस व्यवस्था से बुंदेली लोक कलाकारों को रोजगार के अवसर भी मिले है, जिससे उनका संवर्धन हुआ है।


बुन्देलखण्ड में राई, डिमरियाई, आल्हा, मोनियाँ, लोक गायन-वादन, स्वांग नृत्य, बांसुरी वादन आदि की प्रस्तुतियाँ की व्यवस्था के लिए झाँसी विकास प्राधिकरण ने आयुक्त के निर्देश पर एक मॉडल तैयार किया है जिससे अटल पार्क में रोज कार्यक्रम हो रहे हैं।
अटल एकता मंच पर पहुंचने पर परिवहन निगम के अध्यक्ष का जेडीए उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित ने बुके देकर स्वागत किया। मंडलीय परियोजना प्रबंधक एनएचएम आनंद चौबे ने झाँसी मंडल में सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए अब तक किए गए कार्यों की बुकलेट दी।

निवर्तमान मुख्य सचिव ने मण्डलायुक्त के उस निर्णय की भी तारीफ की जिसके तहत स्थानीय होटल-रेस्टोरेंट, सरकारी समारोहों, राष्ट्रीय पर्वों में भी कलाकारों के उत्साहवर्धन के लिए बुंदेली कलाकारों की प्रस्तुति होगी। उन्होंने कहा कि इन तमाम व्यवस्थाओं से कलाकारों को मान-सम्मान के साथ रोजगार सृजन भी होगा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ नीति शास्त्री ने किया। इस अवसर पर सचिव जेडीए त्रिभुवन विश्वकर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, घनश्याम तिवारी सहित बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *