अपर नगर आयुक्त ने वार्ड नंबर 35 व 17 का किया निरीक्षण, खामियां मिलने पर दिए निर्देश

झांसी। शनिवार को अपर नगर आयुक्त मो. कमर ने नगर निगम के वार्ड नंबर 35 नंदनपुरा प्रथम व वार्ड नंबर 17 नंदनपुरा द्वितीय का निरीक्षण किया गया।

 

अपर नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान कमियां पाये जाने पर संबंधित को निर्देश दिये। मौके पर मौजूद क्षेत्रीय पार्षद द्वारा बताया गया कि राम खेरे से होते हुए जो नाला आ रहा है नाला आगे जाकर कम चौड़ा होने की वजह से नाला भर जाता है, पार्षद ने नाले को चौड़ा कराए जाने की मांग की गई। नंदनपुरा स्थित नाले का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नाला साफ पाया गया। नंदनपुरा क्षेत्र में साफ-सफाई की स्थिति सही पाई गई एवं नालियों में गंदगी पाई गई मौके पर उपस्थित सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए गए कि नालियों की सफाई प्रतिदिन कराई जाए एवं कूड़े का उठान प्रतिदिन समय से कराया जाए। नंदनपुरा पुलिया के पास स्थित किसी व्यक्ति द्वारा मिठाई की दुकान खुले हुए हैं एवं दुकान का सामान नाली पर रखे हुए हैं और सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है। जिससे नाली की सफाई सही ढंग से नहीं हो पाती है। मौके पर उपस्थित सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए गए कि तत्काल उक्त सामान को हटवाया जाए। इस दौरान मनोज श्रीवास्तव, अनूप कुमार साहू सफाई निरीक्षक, राकेश साहू आईटी एक्सपर्ट सहित क्षेत्रीय पार्षद उपस्थित रहे।

 

शेल्टर होम का संचालन करने वाली संस्था को कारण बताओ नोटिस जारी

बस स्टैंड पर संचालित शेल्टर होम जो एक एनजीओ द्वारा संचालित किया जा रहा है। वहां पर लगाए गए केयरटेकर द्वारा संचालन की सेवा शर्तों का उल्लंघन की शिकायत नगर निगम में प्राप्त हुई थी कि केयरटेकर द्वारा असभ्य आचरण किया जा रहा था। जिस पर शेल्टर होम का संचालन करने वाली संस्था को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। शेल्टर होम संचालक द्वारा बताया गया कि उक्त कर्मी को तत्काल प्रभाव से सेवा से हटा दिया गया है तथा समस्त अमर्यादित आचरण करने वालों के विरुद्ध थाने पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी गई है।

 

कैटल कैचिंग टीम ने पकड़े 16 गौवंश

नगर निगम की कैटल कैचिंग टीम ने आज बस स्टैंड, सिद्धेश्वर नगर, पंचकुइयां, उन्नाव गेट बहार आदि स्थानों से आवारा गोवंश की धरपकड़ कर कुल कुल 16 गोवंशों को पकड़ कर गोवंश आश्रय स्थलों पर भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *