शहरी स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए बनाए जाएंगे मास्टर कोच

स्वास्थ्य विभाग और पीएसआई इंडिया के सहयोग से हुई बैठक
जालौन (अनिल शर्मा)। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पीएसआई इंडिया संस्था के सहयोग से मास्टर कोच की मासिक बैठक सीएमओ कार्यालय के छात्रावास में हुई। इसमें परिवार नियोजन और किशोर स्वास्थ्य और शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर विस्तार से चर्चा की गई।


अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी शहरी स्वास्थ्य डॉ एसडी चौधरी ने बताया कि शहरी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मास्टर कोच बनाए जाएंगे। जिसमें कुछ शहरी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अधिकारी होंगे तो कुछ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात अधिकारी, कर्मचारी होंगे। इन मास्टर कोच की जिम्मेदारी होगी कि वह स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए अपने स्तर से कार्ययोजना बनाकर काम करेंगे। इसकी समय समय अपनी टीम को प्रशिक्षित भी करेंगे। उन्होंने बैठक में मौजूद स्टाफ नर्स और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण काम करने के निर्देश देते हुए बताया कि रोजाना प्लान बनाकर काम करना है, जिससे काम में गुणवत्ता आ सके। उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्साधिकारी रोजाना ओपीडी के साथ आशा, एएनएम के काम की समीक्षा भी करें ताकि काम में सुधार हो सके।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम डॉ प्रेमप्रताप सिंह ने कहा कि टीम भावना से काम करें। मास्टर कोच खुद अपने स्तर से काम को बेहतर करने का प्रयास करें। डाटा फीडिंग के काम में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। व्यवस्थाओं में सुधार के लिए हम सबको मिलकर काम करना है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद सेवाओं के बारे में सबको जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए डैशबोर्ड बनाकर उपलब्ध सेवाओं और उपलब्धियों के बारे में भी बताया जाए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह हेल्थ मैनेजमेंट इनफोरमेशन सिस्टम (एचएमआईएस) पर काम की समीक्षा की जा रही है। इसलिए जो काम करें, वह दिखना भी होगा। डाटा भरते समय सावधानी भी बरते। पीएसआई इंडिया संस्था के राज्य प्रतिनिधि ई​पिषा सिंह ने बताया कि इस तरह की कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य कर्मियों को परिवार नियोजन, किशोर स्वास्थ्य, डाटा फीडिंग और अन्य सेवाओं में दक्ष बनाया जाए। कार्यक्रम में जिला परामर्शदाता क्वालिटी एश्योरेंस डॉ अरुण कुमार, डीसीपीएम डॉ धर्मेंद्र कुमार, डीईआईसी मैनेजर रवींद्र सिंह चौधरी, डॉ सम्राट प्रताप, डॉ विष्णु राजपूत, डॉ विशाल, डॉ अभिलाष पटेल, कल्पना, छाया, रामकुमारी पाल, चोब सिंह, ज्ञानप्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *