अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर शुरू हुई एमबीबीएस डाक्टरों की भर्ती
झांसी में डाक्टरों के 18 संविदा पदों पर इंटरव्यू से होगा चयन
शहरी क्षेत्रों में लोगों को मिल सकेंगी बेहतर परामर्श की सुविधा
झांसी। जिले के नगरीय क्षेत्रों के लिए स्वीकृत 24 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के लिए एमबीबीएस चिकित्सकों की भर्ती की प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की है। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत इन केंद्रों के लिए चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से संविदा पर की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं और जिला स्तर पर ही इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।
झांसी के नगरीय क्षेत्रों के लिए स्वीकृत 24 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में से 6 के लिए चिकित्सा अधिकारियों का पूर्व में चयन किया जा चुका है। अब 18 चिकित्सा अधिकारियों के चयन के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। चिकित्सा अधिकारी के लिए विज्ञापित 18 पदों में से अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 7, अनुसूचित जाति के लिए 3, अनारक्षित 6 और ईडब्लूएस के लिए 2 पद हैं, जिन पर वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से चयन की प्रक्रिया को पूरा किया जाना है।
चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए अभ्यर्थी 23 फरवरी तक आवेदन जमा कर सकते हैं और 24 फरवरी को इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के अनुमोदन के बाद की जाएगी। झांसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति के बाद अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।