जालौन पुलिस ने 7 अंतर राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1700000 रुपए का गांजा किया बरामद

8 मोबाईल एवं 1 लाख 950 रपये भी बरामद

जालौन(अनिल शर्मा)। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बतायाकि आटा थाना एस ओ जी और सर्विलांस की टीम ने बीती रात आटा थाना पुलिस एसओजी तथा सर्विलांस की टीम संयुक्त को सी ओ कालपी के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम चैकिंगअवैध हथियारों तस्करो, अवैध शराबके तस्करो, नशीले पदार्थ की चेकिग के लिए लगाया था। बीती रात 11 -03 बजे कुछ लोग टाटा रेलवे स्टेशन की तरफ से हाईवे की तरफ से बेनी माधव तिवारी इंटर कॉलेज के प्रथम गेट की ओर आते दिखे। जब पुलिस दल ने उनके ऊपर टोर्च की रोशनी डाली तो वह अपने हाथों मेंबैग और बौरी पकडे थे। जब उनसे रूकने को कहा गया तो भागने लगे।

पुलिस और एसओजी ने दौड़ कर बेनी माधव तिवारी कॉलेज के गेट नंबर 2 के पास पकड़ लिया और उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से बोरी और बैग में अवैध गांजा , 8 मोबाइल फौन तथा 1 लाख 950 रूपये नगद बरामदहुआ। सभी 7 अंतर राज्यीय तस्करो के विरुध्द शाना आटा मे मुकदमा अपराध संख्या 39/ 22 धारा 8 / 20 NDPS Act के तहत 7अंतर राज्यीय तस्करों कॗमशः रानू परिहार पुत्र सुखराम सिंह ग्राम देवथा थाना अलीपुरा जिला छतरपुर मध्य प्रदेश, नरेश परिहार पुत्र स्वर्गीय रतन लाल परिहार निवासी ग्राम रानीपुरा थाना हरपालपुरजिला छतरपुर मपॗ, दीपू उर्फ दीपक राय पुत्र रमेश राय निवासी कस्बा व थाना हरपालपुर जिला छतरपुर मध्य प्रदेशइसके अलावा बुध्दासिंह पाल ,पुत्र स्वर्गीय तीरथ सिंह पाल निवासी ग्राम अमरोख थाना पुंछहाल निवास वेदी पुरा थाना चिरगांव जिला झांसी राम कुमार उर्फ नागराज पुत्र स्वर्गीय हरदास कुशवाहा निवासी भरत मंदिर थाना चिरगांव जिला झांसी, राहुल यादव पुत्र रामकिशोर यादव मो तालापुरा कस्बा वथाना ललितपुर जिला ललितपुर,दुर्गा प्रसाद कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय प्रभु दयाल कुशवाहा निवासी नई बस्ती चंडी देवी मंदिर के पीछे कस्बा व थाना ललितपुर जनपद ललितपुर के हैं| एक सवाल के जवाब मे एसपी ने बताया कि अंतर राज्य तस्करों के पास से कुल 56 –301 किलो गाॗम अवैध गांजा बरामद हुआ। इसगांजे  की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 17 लाख है। इसके अलावा इनके पास से 8मोबाइल3 अदद टचस्कीॗन और05 अदद की पैड के अलावा 1 लाख 950 रपये नगद बरामद हुए है । एसपी ने बताया कि पुलिसकी पूंताछ मे इन गांजा तस्करोने बतायाहम लोग अन्य पॗातो से गांजा लाकर जालौन और आसपास के जिलो मे बेच देते थे | हमसे जो1 लाख 950 रपये बरामद हुआ है।यहगांजेकी बिकीॗ से पाॗप्त हुआ है । इस अंतर राज्यीय तस्कर गिरोह को गिरफ्तार करने वालो मेआटा थाने के पॗभारी निरीक्षक नरेन्दॗ पॗतापसिंह,एस ओ जी पॗभारी उप निरीक्षक अर्जुन सिंह , सर्विलांस सेल प्रभारी उपनिरीक्षक योगेश पाठक उपनिरीक्षक संजय पा ल, उप निरीक्षक मोहित कुमार यादव शहीद जो 20 सदस्यीय दल थाउसमे 3 हेड कांस्टेबल10 कांस्टेबल, तथ दो आरक्षी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *