चित्रकूट : नेत्र परीक्षण शिविर का राज्यमंत्री चन्द्रिका उपाध्याय ने किया शुभारंभ

पत्रकार शंकर यादव ने आरछा-बरेठी में किया शिविर का आयोजन

चित्रकूट : सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के सहयोग से बुधवार को प्रेस क्लब द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत अरछा बरेठी उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया गया। शिविर में लगभग साढ़े तीन सौ लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। इनमें से 40 को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई, जिनके निशुल्क ऑपरेशन जानकी कुंड चिकित्सालय में होंगे। 

संयोजक शंकर प्रसाद यादव ने गांव की पेयजल समस्या, मंदाकिनी नदी सूखने से पानी की किल्लत, सिंचाई आदि समस्या से अवगत कराते हुए गांव में बालिका इंटर कॉलेज खोलने की मांग की। इस पर राज्यमंत्री एवं मुख्य अतिथि रहे मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने समस्याओं को जल्द हल कराने का भरोसा दिलाया।

उपाध्याय ने योगी सरकार के चार साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रत्येक योजना गरीबों के लिए ही बनाई गई है। पहाड़ी से सूरसेन रोड की समस्या को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से कराए जाने की बात कही। अन्य समस्याओं को जल्द ही निराकरण कराए जाने का मौजूद ग्रामीणों को आश्वासन दिया।

इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक द्विवेदी, पायनियर्स क्लब के अध्यक्ष केशव शिवहरे, उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जगदीश गुप्ता, समाजसेवी शिवमूरत द्विवेदी, खंड शिक्षा अधिकारी सोमबीर सिंह, आनंद सागर खरे, उमाशंकर सोनी, हरिशंकर सोनी, रामनारायण सोनी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक शलिगराम विश्वकर्मा, सहायक अध्यापक सीताराम गुप्ता, पूर्व प्रधान राम सुमेर चौरसिया, तीरथ, उदय राज, देशराज यादव, सरजो समेत सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

इससे पूर्व शंकर प्रसाद यादव ने चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, अशोक द्विवेदी, जगदीश गुप्ता, केशव शिवहरे एवं अन्य अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैज अलंकरण कर स्वागत किया। जानकी कुंड चिकित्सालय से आए चिकित्सकों और समस्त स्टाफ को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। 

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *