औषधि निरीक्षक को दुकानदार नहीं दिखा सके दस औषधियों के बीजक
चित्रकूट: एसडीएम कर्वी पूजा यादव व सीओ सिटी शीतला प्रसाद पाण्डेय के निर्देश पर मे० सूरज प्रसाद पहारिया एण्ड संस मेडिकल स्टोर नया बाजार कर्वी के मालिक कृष्ण कुमार पहारिया की दुकान पर औषधि निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सघन जांच की।
शनिवार को औषधि निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने पहारिया मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर जांच में पाया कि दस औषधियों के क्रय-विक्रय बीजक मौके पर दुकान मालिक नहीं दिखा सके। उन्होंने फार्म 15 पर अंकित कर एक कागज के गत्ते में भरकर प्रतिष्ठान के मालिक के पास सुरक्षित रख दिया। उन्होंने चेताया कि तीन दिनों के अन्दर फार्म 15 में अंकित औषधियों के क्रय-विक्रय बीजक सत्यापन करा लें।
उन्होंने जांच में दो संदिग्ध औषधियों के नमूने भी लिए। जिन्हें राजकीय विश्लेषक उ०प्र० लखनऊ को जांच को भेजा है। जांच रिपोर्ट में औषधियों के ठीक न होने की दशा में औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के तहत विधिक कार्यवाही की जायेगी।