चित्रकूटधाम मंडल के 148 हज यात्रियों को मिला अरकानों को अदा करने का प्रशिक्षण

गुुलशन-ए-रजा-ए-मुस्तफा कमेटी ने मुस्लिम पुरवा में किया प्रशिक्षण का आयोजन
चित्रकूट (रतन पटेल)। जिले में समाजिक कार्यो मे अग्रणी संस्था गुुलशन-ए-रजा-ए-मुस्तफा कमेटी द्वारा रविवार को कोलगदहिया गांव के मुस्लिम पुरवा में हज यात्रियों के लिए एक दिवसीय हज प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बांदा और चित्रकूट के हज ट्रेनरों द्वारा हज यात्रा के समय होने वाली छोटी बड़ी परेशानियों से बचाव के उपाय बताने के साथ-साथ अरकानों को अदा करने का तरीका बताया गया।


रविवार को गुलशन-ए-रजा-ए-मुस्तफा कमेटी के अध्यक्ष हाजी रज्जन अली ने बताया कि हज के मुबारक सफर पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए कमेटी द्वारा एक दिवसीय हज प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन कोलगदहिया गांव के मुस्लिम पुरवा में किया गया। जिसमें मुख्य ट्रेनर के रूप में मौजूद रहे बांदा के अल्हाज गुलाम मुस्तफा, मो0फारूक, हाजी सुभान अली,हाजी जाहिद अली,हाजी अजीज अली,हाजी सैयद अहमद,मुफ्ती सलाउददीन साहब,मौलाना उबैद साहब आदि द्वारा हज यात्रियों को हज के अरकानों को अदा करने का तरीका बताया गया।

प्रशिक्षण में हज यात्रा शुरू करने से पहले एहराम बांधने, मक्का-मोअज्जमा व मदीना-मनव्वरा पहुंचकर करने वाले अमलों की जानकारी दी गई। इसमें मक्का शरीफ के मेना में क्याम, अराफात में वकूफ व मुजदलफा में रात गुजारने सफा-मरवा की दौड़ लगाने व खाने काबा का तवाफ करने व मौकों पर पढ़े जाने वाले कलाम की जानकारी दी गई। चित्रकूटधाम मंडल से 148 (पुरुष-स्त्री ) हज के लिए रवाना होंगे।

इस मौके पर कमेटी के सदर हाजी रज्जन अली,हाजी अफसर उल्ला खां,हाजी हैदर अली,हाजी इकबाल खां,मुश्ताक अहमद खां,इरफान उल्ला खां,गुलाब ठेकेदार,हाजी सैयद जावेद अख्तर,हाजी मुश्ताक भाई,हाजी इशरत उल्ला,सगीर अहमद खां,हाजी अब्दुल जलील सिददीकी,मो0गुलाब खां,हबीब खां आदि सैकडों लोग मौजूद रहे। आपको बता दे कि गुुलशन – ए – रजा -ए -मुस्तफा कमेटी चित्रकूट जिले की प्रमुख सामाजिक संस्था है। जिसका गरीबों के उत्थान में अहम योगदान रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *