ओरछा: निवाड़ी में अपराधियों पर पुलिस के ताबड़तोड़ एक्शन

भू माफिया, रेत माफिया, खनिज माफिया, चिटफंड कंपनियों और आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्ती

15 दिन में 5 जिलाबदर, 5 चिटफंड मामलों में, 3 भूमाफियाओं और 9 राइट एक्ट के तहत कार्यवाही हुई

ओरछा (पुष्पेंद्र सिंह गौर): निवाड़ी जिले में अपराध नियंत्रण के साथ भू माफिया, रेत माफिया, खनिज माफिया, धोखाधड़ी करने वाले चिटफंड कंपनियों और आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा। जिले के नए एसपी आलोक कुमार सिंह ने ओरछा पुलिस कंट्रोल रूम पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि 15 दिन में 5 लोगों के खिलाफ जिलाबदर, 5 चिटफंड मामलों में, 3 भूमाफियाओं और 9 राइट एक्ट के तहत मामले में कार्यवाही की गई हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सीमा से लगे क्षेत्र में हाइवे पट्रोलिंग की जायेगी। 

सिंह के मुताबिक, पांच आदतन अपराधियों को एक-एक वर्ष के लिए जिला बदर घोषित किया है। इनके नाम जयहिंद यादव पुत्र वीरसिंह यादव निवासी पृथ्वीपुर, किशोरी अहिरवार पुत्र नन्दराम निवासी ककावनी थाना पृथ्वीपुर, रवि राजपूत पुत्र भगत सिंह निवासी टपरियन थाना ओरछा, छोटू यादव तनय मुन्नीलाल यादव निवासी ग्राम डारियन खिरक बछौड़ा थाना पृथ्वीपुर तथा हल्के उर्फ राममिलन तनय रामकिशन यादव निवासी ग्राम बछौड़ा थाना पृथ्वीपुर, जिला निवाड़ी हैं। SP ने पर्यटन नगरी के सभी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की।

अवैध परिवहन को लेकर कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सिंह ने यातायात विभाग एवं परिवहन विभाग की सामूहिक कार्यवाही पर जानकारी देते हुए बताया कि अवैध परिवहन को लेकर बसों पर की गई कार्यवाही के दौरान 2500 वाहनों के परमिट, फिटनैस व अन्य दस्तावेज चेक किये गये। इनमें 250 वाहनों के दस्तावेज उपलब्ध न होने व कमी पाए जाने पर चालान कर एक लाख चालीस हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।

अवैध कॉलोनाइजरों पर प्रकरण दर्ज
पृथ्वीपुर और ओरछा में अवैध कॉलोनाइजरों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किये गये हैं। इनमें अरुण कुमार नायक और सन्तोष साहू निवासी पृथ्वीपुर एवं मां भगवती रियलकोन प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर राहुल अग्रवाल निवासी झांसी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। यह लोग बिना लाइसेंस के अवैध रूप से प्लाट बेचने का काम करते थे। नगर परिषद सीएमओ ने अरुण कुमार नायक एवं सन्तोष साहू के विरुद थाना पृथ्वीपुर में अपराध क्रमांक 92, 93 तथा सीएमओ ओरछा ने राहुल अग्रवाल के विरुद्ध थाना ओरछा में, अपराध क्रमांक 51 के तहत मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 के तहत मामला दर्ज करवाया।


मिलावट से मुक्ति को लेकर बड़ी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निवाड़ी में 27 एलईडी डुप्लीकेट सैमसंग कंपनी की 4 इलेक्ट्रॉनिक प्रतिष्ठानों से जप्त कीं। चार आरोपियों पर कॉपीराइट अधिनियम एवं ट्रेडमार्क अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। सिद्धि विनायक इलेक्ट्रॉनिक्स प्रतिष्ठान से 12 एलईडी कीमत 92000, रामराजा इलेक्ट्रॉनिक्स से 10 एलईडी कीमत ₹95500, रविंद्र राय तिगैला इलेक्ट्रॉनिक से चार एलईडी कीमत 20400 और सुरभि इलेक्ट्रॉनिक्स से एक एलईडी कीमत ₹10000 की जप्त की गई। चारों दुकानों के संचालकों के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया। पृथ्वीपुर पुलिस थाना में भी 6 इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई, जहां से 15 एलईडी डुप्लीकेट टीवी जप्त की गई।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *