चाय पीने ढावे पर बैठा स्लीपर बस चालक और गिर पड़ा,मौत

सीओ बोले,पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
झांसी। कहते हैं मौत कोई न कोई बहाना लेकर आती है। लेकिन जब कुछ हुआ ही न हो और किसी की अचानक मौत हो जाए तो इसे भला क्या कहेंगे ? ऐसा ही एक मामला हाईवे स्थित जिले के मोंठ कस्बे में देखने को मिला है। जहां स्लीपर बस का चालक सोकर नास्ता व चाय के लिए ढावे पर पहुंचा। वहां बैठे हुए उसकी मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सीओ मोंठ ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
कोटा निवासी 40 वर्षीय प्रेम सिंह राधे ट्रैवल्स की स्लीपर बस की ड्राइवरी करता था। वह कोटा से मजदूरो को छोड़ने को बिहार गया हुआ था। वापिस लौटने पर वह बस में सो गया। जबकि दूसरा चालक वापस आते समय बस चला रहा था। बस सुबह करीब 4 बजे जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर हाईवे स्थित कस्बा ंमांेठ एक ढावे पर रुकी। वहां बस के कंडक्टर द्वारा प्रेम सिंह को भी चाय नास्ते के लिए जगाया गया। प्रेम सिंह ने जागकर मुंह हाथ धोया और चाय नास्ते का इंतजार करते हुए बैठ गया। अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ा। यह देख सभी घबरा गए। उसे उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ भेजा गया। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मोंठ ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। बताया जा रहा है कि चालक पहले से ही बीमार था। इसीलिए उसे आराम करने के लिए सुला दिया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले में कुछ स्पष्ट हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *