चुनाव की तिथियों की घोषणा होते ही शुरू हुए हमले!

उत्तरप्रदेश (UP Election 2022): भारत में सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्य में भाजपा सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे होते ही चुनाव की चर्चाएं तेज हो चुकी थीं और सभी पार्टियां अपनी पूर्ण सक्रियता के साथ निरंतर आगे बढ़ रहीं हैं। इसके साथ ही अपने कार्यों की गणना जनता के समक्ष प्रस्तुत करने में लगीं हुईं हैं और शहर-शहर, गांव-गांव जाकर पार्टियों द्वारा अपना प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया था। शनिवार शाम चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तिथि घोषित करने व आचार संहिता लागू होने के बाद से चुनावी प्रचार-प्रसार बंद हो गए तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर पक्ष विपक्ष के नेताओं ने एक-दूसरे पर निशाना साध हमला करना शुरू कर दिया।

शनिवार शाम चुनाव की तिथियां घोषित होते ही सभी पार्टियों के बैनर उतार दिए गए व दीवारों पर लगे पोस्टर फाड़ दिए गए। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उतरते हुए पोस्टरों की फोटो शेयर करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि “झूठ” का पर्दाफाश होगा, अब यूपी में बदलाव होगा।

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा ” जो वादे करके मुकर गए उनके झूठ के पुतले उतर गए।

वहीं दूसरी ओर वर्षों तक सत्ता में रही कांग्रेस पार्टी की ओर से महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने आधिकारिक टि्वटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी नौजवानों, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों, व्यापारियों एवं आमजनों के हकों की लड़ाई लड़ेगी।

बहुजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित की गई तिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आयोग इस चुनाव को निष्पक्ष रुप से कराने की अपनी जिम्मेदारी को अवश्य निभाएगा।

उन्होंने अपने अन्य ट्वीट में सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधकर चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की प्रवृत्ति का पूरी गंभीरता से ध्यान देने एवं तत्परता के साथ उसके विरुद्ध कार्रवाई कर स्वतंत्र चुनाव कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने बीएसपी पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व उम्मीदवारों को आचार संहिता का अनुपालन करने के सख्त निर्देश दिए।

इसी प्रकार वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव आयोग के निर्णय का स्वागत करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कहा कि भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी।

देखिए कब कहां होगा मतदान

पहले चरण का मतदान: (10 फरवरी)
शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ,  हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़

दूसरा चरण: (14 फरवरी)
सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर

तीसरा चरण:(20 फरवरी)
कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर

चौथा चरण:(23 फरवरी)
पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा

पांचवा चरण:(27 फरवरी)
श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज

छठां चरण:(3 मार्च)
बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया

सातंवा चरण:(7 मार्च)
आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र,

 

तत्पश्चात 10 मार्च 2022 को होगी मतगणना

Alok Pachori (A.T.A)

Assistant Editor

Alok Pachori (A.T.A) has 327 posts and counting. See all posts by Alok Pachori (A.T.A)

One thought on “चुनाव की तिथियों की घोषणा होते ही शुरू हुए हमले!

  • Great – I should definitely pronounce, impressed with your web site. I had no trouble navigating through all the tabs and related information ended up being truly simple to do to access. I recently found what I hoped for before you know it at all. Reasonably unusual. Is likely to appreciate it for those who add forums or something, web site theme . a tones way for your client to communicate. Excellent task..

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *