लूट की घटना को अंजाम देने वाले 06 शातिर अभियुक्त पुलिस गिरफ्त में

अभियुक्तों के पास से लूटी गई सम्पत्ति सहित 04 अदद तमंचा, एक खोखा और भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस बरामद

महोबा (आलोक शर्मा)। शनिवार को पुलिस ने लूट की घटना का अनावरण करते हुए पुलिस ने बताया कि जो लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। लुटेरों को पकड़ने के लिए एसओजी, पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई गई थी। टीम ने शुक्रवार को देर रात दविस देते हुए 06 शातिर अपराधियों को लूटी गई सम्पत्ति व अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अपराधी पुलिस की नजर बचाते हुए भाग निकला है, लेकिन जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

थाना श्रीनगर अन्तर्गत ग्राम ननौरा नि. सीताराम वर्मा ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने व्यक्तिगत कार्यों से नौगाव (म.प्र.) से वापस ननौरा आते समय ग्राम ननौरा के पास दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरो द्वारा वादी उपरोक्त की चार पहिया गाडी को रूकवाकर तमंचे की बट से गाडी का शीशा तोड देना तथा गाडी मे बैठी महिलाओ से दो मंगलसूत्र व सात हजार रूपये नगद लूट लेने व वादी को सिर मे तमंचे की बट मारकर घायल कर देने के संबंध में तहरीरी सूचना दी थी जिस पर थाना श्रीनगर में उक्त लूट के सम्बन्ध में मु.अ.सं. 132ध्21 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था ।

उक्त लूट की घटित घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह द्वारा घटना का अति शीघ्र अनावरण करने व लूटी गई संपत्ति बरामद करने व लुटेरो को गिरफ्तार करने के कडे निर्देश दिये थे। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आर.के. गौतम व क्षेत्राधिकारी चरखारी उमेश चन्द्र के पर्यवेक्षण में थाना श्रीनगर पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

ग्राम ननौरा में घटित घटना के सफल अनावरण हेतु गठित संयुक्त टीमें निरन्तर थाना क्षेत्र मे सक्रिय थी। शुक्रवार को पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना लगी कि अर्धरात्रि में बिन्ने पहाङिया के पास पुलिया पर कुछ व्यक्तियो के अवैध शस्त्रो के साथ किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने का पता चला। इस सूचना पर पुलिस टीम छिपते-छिपाते बिन्ने पहाडिया के पास पहुची जहां अभियुक्तगण धीरे-धीरे बातचीत कर डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम द्वारा तेज आवाज मे ललकारा गया तो उक्त पुलिया पर बैठे व्यक्तियो मे से एक व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से पुलिस की संयुक्त टीम के ऊपर फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से अभियुक्तगणो का सामना करते हुए स्वयं को बाल-बाल बचाया गया व योजना बद्ध तरीके से एक बारगी दविश देकर वहद ग्राम बिलखी सूपा रोड पर बिन्ने की पहाहिया के पास पुलिया के पास मौके पर मौजूद 06 व्यक्तियो को पकड लिया तथा जिसमें से 01 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने मे सफल रहा, गिरफ्तार शातिर अपराधियो के पास से अवैध तमंचा कारतूस व लूटी हुई सामग्री व उक्त लूट की घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिलें बरामद हुई। पूछतांछ मे ज्ञात हुआ कि ग्राम ननौरा की लूट की घटना को अभियुक्त नरेन्द्र राजपूत नि. जरौली व अभियुक्त प्रदीप राजपूत नि. बल्लाय थाना क्षेत्र खरेला ने अंजाम दिया था। नरेन्द्र राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है, प्रदीप राजपूत पुलिस की नजरें बचाकर भाग निकला। लूट की सामग्री बरामद होने के आधार पर मुअस 132ध्21 धारा 394 भादवि मे धारा 411 भादवि की वृद्धि की गई व अवैध असलहा कारतूस से लैस होकर इकट्टठे होकर डकैती की योजना बनाने व पुलिस टीम पर फायर करने के आधार पर अभियुक्तगणो के विरूद्ध मु.अ.स. 135ध्21 धारा 399,402 व 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) व अवैध शस्त्र कारतूस बरामदगी के आधार पर 4 नफर अभि.गणो के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के पृथक-पृथक अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *