NSG कमांडो और यूपी पुलिस ने की मॉक ड्रिल, सीएम योगी ने लिया जायजा

लखनऊ (अवनीश अवस्थी)। उत्तर प्रदेश पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी)द्वारा आतंकी गतिविधियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिहाज से मॉक ड्रिल किया जा रहा है। एनएसजी कमांडो और यूपी पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है ऑपरेशन गांडीव-वी जारी है।इस मॉकड्रिल के तहत लोकभवन के सामने ब्लास्ट के बाद सर्च ऑपरेशन,आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। संयुक्त मॉकड्रिल सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच की जा रही है। इस मॉक ड्रिल के तहत अन्य कई स्थानों पर भी एनएसडी कमांडो के हेलीकॉप्टरों को उतारा गया। इस दौरान पुलिस हेडक्वार्टर पर भी एनएसजी के हेलीकॉप्टर को उतारा गया।

आज गुरुवार जब पुलिस हेडक्वार्टर पर एनएसजी के हेलीकॉप्टर को उतारा गया और मॉक ड्रिल की जा रही थी।इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां मौजूद रहे। सीएम ने इस मॉकड्रिल में शामिल लोगों से मुलाकात की। सीएम योगी द्वारा राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने और अपनी तैयारियों की जांच के लिहाज से समय-समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है।बुधवार को भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था।बुधवार को मॉक ड्रिल लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह, आलमबाग बस अड्डा, लोकभवन, लुलु मॉल और पलासियो मॉल में हुई।

 

 

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने मॉक ड्रिल के मद्देनजर आज जनता के लिए सलाह जारी की। उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने के साथ-साथ किसी भी तरह की अफवाह न फैलाने साथ ही लोगों को अफवाह से बचने की भी सलाह दी। प्रशांत कुमार ने आग्रह किया कि मॉक ड्रिल के सुचारू संचालन के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन किया जाए।

 

 

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। इससे पहले भी कई बार मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें सार्वजनिक जगहों पर एनएसजी के उतरने व अन्य चीजों का ध्यान रखा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *